WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जिससे अब आपकी चैट का बैकअप और भी सुरक्षित रहेगा। अब आप अपने चैट बैकअप को पासकी यानी फिंगरप्रिंट, फेस लॉक या फोन के स्क्रीन लॉक से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। इससे आपको अब लंबे पासवर्ड या एन्क्रिप्शन की याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पासकी फीचर क्या है
पासकी (Passkey) एक ऐसा फीचर है जो आपके WhatsApp चैट बैकअप को आपके फोन की सिक्योरिटी सिस्टम से जोड़ देता है। इसका मतलब अगर कोई और आपका बैकअप खोलना भी चाहे, तो बिना आपके फोन के फिंगरप्रिंट या फेस लॉक के नहीं खोल पाएगा।
इसे कैसे ऑन करें
1. WhatsApp खोलें
2. Settings > Chats > Chat Backup में जाएं
3. End-to-End Encrypted Backup पर टैप करें
4. अब ‘Use Passkey’ ऑप्शन चुनें
5. अपने फोन का फिंगरप्रिंट या फेस लॉक लगाएं
बस अब आपका चैट बैकअप पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

ये फीचर क्यों जरूरी है?
अब चैट बैकअप को हैक या चोरी करना मुश्किल होगा। पासवर्ड याद रखने की समस्या खत्म हो जाएगी। अगर फोन बदल भी जाए, तो आपका बैकअप सुरक्षित रहेगा। चैट्स, फोटो, वीडियो सब कुछ एन्क्रिप्टेड रहेगा।
मेरे विचार
मेरे हिसाब से यह फीचर बहुत काम का है। पहले बैकअप को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड बनाना पड़ता था, जिसे लोग अक्सर भूल जाते थे। अब बस फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से सब आसान हो गया है।
WhatsApp ने यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया है, तो अगर अभी तक आपके फोन में नहीं दिख रहा है तो कुछ दिन इंतजार करें।
यह भी पढ़ें: Comet AI Browser ने भारत में मारी एंट्री, Perplexity Pro यूज़र्स के लिए तोहफा!











