अब WhatsApp यूजर्स को दो-दो फोन रखने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Meta एक ऐसा फीचर देता है, जिसके सहायता से एक ही WhatsApp ऐप में दो अकाउंट चलाना अब मुमकिन है। मतलब यह है कि, अब आपको पर्सनल और वर्क चैट्स के लिए बार-बार लॉग आउट करने या डुअल ऐप्स इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं हैं। सिर्फ एक ऐप में दोनों अकाउंट ऐड करके आसानी से स्विच किया जा सकता है।
ये फीचर Android यूजर्स के भारत समेत ग्लोबली मौजूद है। यह फीचर उन लोगों के लिए कन्वीनिएंट है जो एक ही फोन में ड्यूल SIM का इस्तेमाल करते हैं। इस फीचर का लाभ उन प्रोफेशनल्स, बिजनेस यूजर्स और फ्रीलांसरों को होने वाला है जो एक ही ऐप से काम और पर्सनल लाइफ दोनों मैनेज करना पसंद करते हैं।
दो अकाउंट चलाने के लिए क्या चाहिए होगा?
इसके लिए सबसे पहले, आपके फोन में ड्यूल SIM का सपोर्ट होना चाहिए या फिर दो अलग-अलग नंबर आपके पास होने चाहिए। WhatsApp का नया फीचर इन्हीं दोनों SIM नंबरों को लिंक करने देता है, ताकि दोनों अकाउंट एक ही ऐप में आसानी से चल सके।
इसी के साथ, WhatsApp की ओर से यह बताया गया है कि आपको दूसरे अकाउंट को ऐड करने के लिए सिर्फ वही साधारण सी चीजें करनी हैं जो पहली बार WhatsApp सेट करते समय किया जाता है, जैसे कि नंबर वेरिफिकेशन और OTP कन्फर्मेशन।
स्टेप-बाय-स्टेप: WhatsApp में दूसरा अकाउंट कैसे जोड़ें?
- WhatsApp ऐप खोलो और Settings पर जाओ
- अब Account पर टैप करें
- अब वहां “Add Account” का ऑप्शन दिखेगा
- इसपर टैप करते ही दूसरे नंबर के लिए सेटअप शुरू हो जाएगा
- यहां दूसरा मोबाइल नंबर डालो और OTP से वेरिफाई करो
- बस, अब दोनों अकाउंट ऐप में ऐड हो जाएंगे
- अब जब भी आपको स्विच करना हो, बस प्रोफाइल आइकन पर टैप करके दूसरे अकाउंट पर जाओ। कोई लॉगआउट या डेटा डिलीट करने की जरूरत नहीं।

नोटिफिकेशन और प्राइवेसी सेटिंग्स कैसे काम करती हैं?
जानकारी के अनुसार, दोनों अकाउंट्स के नोटिफिकेशन आपको अलग-अलग दिखने वाले हैं। वहीं, WhatsApp के मुताबिक, हर अकाउंट की प्राइवेसी और चैट सेटिंग्स को आप अलग से कस्टमाइज कर सकते हैं। यानी एक अकाउंट पर ‘Last Seen’ छिपाना है और दूसरे पर नहीं, तो वो भी संभव है।
इसी के साथ, दोनों अकाउंट्स का डेटा फिलहाल के लिए एक-दूसरे से शेयर नहीं होगा। इसे लेकर WhatsApp ने कन्फर्म कर दिया है कि, चैट हिस्ट्री, मीडिया और बैकअप पूरी तरह अलग रहने वाले हैं ताकि यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहे।
इस फीचर की लिमिटेशन क्या है?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल ये फीचर सिर्फ दो अकाउंट्स तक ही लिमिटेड है। इसका मतलब यह है कि, आप एक साथ तीन या चार नंबर नहीं चला सकते हैं। इसके अलावा, WhatsApp Web पर भी अभी सिंगल अकाउंट ही सपोर्टेड है, तो ब्राउजर में स्विच करने का ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा।
लेखक की राय
WhatsApp का यह ड्यूल अकाउंट फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक ही फोन में मैनेज करना चाहते हैं।
अब बिना अलग फोन या डुअल ऐप्स के, एक ही ऐप में दो अकाउंट संभालना समय और मेमोरी दोनों बचाता है।
अलग-अलग नोटिफिकेशन, चैट और प्राइवेसी सेटिंग्स इसे और भी यूजर-फ्रेंडली बनाती हैं।
अगर भविष्य में WhatsApp तीसरे अकाउंट या वेब सपोर्ट भी जोड़ दे, तो यह फीचर और अधिक पावरफुल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Xbox App का बड़ा अपडेट: अब Steam, GOG और सभी PC गेम्स मिलेंगे एक ही जगह











