---Advertisement---

Xiaomi 14 Civi: करीब ₹26,000 में खरीदने का मौका, मिलते हैं 50MP के दो कैमरे

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Xiaomi 14 Civi

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi 14 Civi एक शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। वहीं, अगर आप इस फोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें। ऐसा इसलिए क्योंकि, ये ऑफर आपको फिर नहीं मिलने वाला हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर मिल रही है। जहां आपको 16 हजार रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। Xiaomi 14 Civi की खास बात यह है कि, इसका यूनिक डिजाइन, शानदार डिस्प्ले, अच्छी परफॉर्मेंस और वर्सटाइल कैमरा सिस्टम इसे और भी खास बनाता है। तो चलिए जानते हैं Xiaomi 14 Civi पर मिल रही डील के बारे में विस्तार से…

Xiaomi 14 Civi पर ये है डील

Xiaomi 14 Civi को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया था। अब Amazon पर ये सिर्फ 26,249 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब ये है कि ई-कॉमर्स कंपनी डिवाइस पर धमाकेदार डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।

जो कि, 16,750 रुपये है। इसके अलावा, यहां कुछ बैंक ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कीमत को और भी कम कर सकते हैं। ग्राहकों को फोन पर EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi 14 Civi में आपको 6.55-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें आपको 1.5K रेजोल्यूशन है। डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision, 68-बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसी के साथ ही इसमें आपको 3,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिलेगा।

Xiaomi 14 Civi
फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.55-इंच LTPO AMOLED
रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस3,000 निट्स (पीक)
HDR सपोर्टHDR10+, Dolby Vision
कलर सपोर्ट68 बिलियन कलर्स
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा
मुख्य कैमरा (Primary)50MP (PDAF, OIS सपोर्ट)
टेलीफोटो लेंस50MP, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
अल्ट्रा-वाइड कैमरा12MP
फ्रंट कैमराडुअल 32MP सेल्फी कैमरा
अन्य फीचर्सAI फोटो मोड, पोर्ट्रेट, नाइट मोड आदि

वहीं, ड्यूरेबिलिटी के लिए, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको 4,700mAh की बैटरी मिलेगी। जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Xiaomi 14 Civi में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिल जाएगा। जिसमें PDAF और OIS के साथ 50MP का मेन सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। जबकि, फ्रंट में, फोन में दो 32MP सेल्फी कैमरे दिए मिलते हैं।

लेखक की राय

Xiaomi 14 Civi पर मिल रहा यह डिस्काउंट प्रीमियम फीचर्स वाले फोन को किफायती दाम में खरीदने का शानदार मौका है। Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा सेटअप और प्रीमियम डिजाइन इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं। 26 हजार रुपये की कीमत में इतने फीचर्स मिलना इसे एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन बनाता है। अगर कोई स्टाइल, परफॉर्मेंस और कैमरा का कॉम्बिनेशन चाहता है, तो यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन चॉइस साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment