OnePlus Turbo 50: OnePlus 15 के बाद कंपनी एक और बड़ी बैटरी वाले फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योंकि, वनप्लस ने हाल ही में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। 13 नवंबर को यह फोन भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट में उतारा दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, इसी के साथ OnePlus 15R को भी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, जो OnePlus Ace 6 का रीब्रांड वर्जन होगा। कंपनी ने चीन में इसे 7,800mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारा है। जबकि, कंपनी अपनी नई Turbo सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज का पहला फोन 8,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसे लेकर नई लीक रिपोर्ट सामने आई है।
OnePlus की क्या है तैयारी?
2024 की आखिरी तिमाही से ही चीनी स्मार्टफोन कंपनियां बड़ी बैटरी वाले फोन को मार्केट में लॉन्च कर रही है। वहीं, सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी की वजह से यह संभव हो पाया है। कई चीनी ब्रांड ने पिछले साल की आखिरी तिमाही और इस साल 7,000mAh की बैटरी वाले फोन को लॉन्च किया है।
OnePlus 13 सीरीज को भी कंपनी ने 6,800mAh की तगड़ी बैटरी के साथ पेश किया था। अब कंपनी OnePlus Turbo 50 को 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च करने वाली है।
क्यों पड़ी बड़ी बैटरी की जरूरत?
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन कंपनियों का फोकस इस समय बड़ी बैटरी पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल डेटा प्लान सस्ते हो गए हैं, जिसकी वजह से यूजर्स ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट मोबाइल पर ही एक्सेस करते हैं।

यही कारण है कि, फोन की बैटरी की खपत अब ज्यादा होने लगा है। वहीं, मोबाइल गेमिंग का क्रेज भी दिनों-दिन बढ़ रहा है, जिसकी वजह से बड़ी बैटरी वाले फोन की डिमांड भी बढ़ रही है। बड़ी बैटरी होने की वजह से यूजर्स को पावरबैंक या चार्जर कैरी करने की जरूरत नहीं होती है।
OnePlus Turbo 50 के फीचर्स (संभावित)
वनप्लस का OnePlus Turbo 50 फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस फोन में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है। खास बात यह है कि, OnePlus Turbo 50 स्मार्टफोन में 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा, इसी के साथ फास्ट चार्जिंग होने की कारण OnePlus Turbo 50 फोन की बैटरी तेजी से चार्ज हो जाएगी।
कुछ रिपोर्ट की मानें तो इस टर्बो फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन खास तौर पर गेम खेलने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया जा सकता है।
लेखक की राय
OnePlus का 8,000mAh बैटरी वाला Turbo 50 स्मार्टफोन मोबाइल इंडस्ट्री में नई ऊर्जा ला सकता है।
बड़े बैटरी बैकअप, 100W फास्ट चार्जिंग और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स इसे गेमर्स और पावर यूजर्स के लिए खास बनाते हैं।
अगर यह फोन OnePlus की प्रीमियम क्वालिटी और परफॉर्मेंस के साथ आता है, तो यह मार्केट में बड़ी प्रतिस्पर्धा खड़ी कर सकता है। कुल मिलाकर, बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों में यह फोन यूजर्स की मौजूदा जरूरतों को बखूबी पूरा करने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़ें: Android 17 में नया फीचर: अब फोन रहेगा ऑन दिन-रात!












