Google ने अपने Gemini AI में एक शानदार नया फीचर जोड़ा है, जिससे अब यूज़र सिर्फ एक साधारण प्रॉम्प्ट लिखकर पूरी Google Slides प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। अब यूज़र्स को स्लाइड बनाने के लिए टेम्पलेट ढूंढने, टेक्स्ट कॉपी-पेस्ट करने या डिजाइन सेट करने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक, सभी के काम को आसान बना देगा।
कैसे काम करता है ये नया फीचर
Gemini का ये फीचर आसान है। बस आप Gemini चैट में जाकर कोई टॉपिक लिखिए और Gemini अपने-आप उस विषय पर पूरी प्रेजेंटेशन तैयार कर देगा। इसमें स्लाइड टाइटल, पॉइंट्स, इमेज और लेआउट सब कुछ शामिल होगा। तैयार स्लाइड्स को आप सीधे Google Slides में खोलकर एडिट भी कर सकते हैं।
कौन-कौन इसका फायदा उठा सकता है
ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जिन्हें कम समय में प्रेजेंटेशन बनानी होती है।
स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट्स के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, टीचर्स लेक्चर के लिए, और ऑफिस में काम करने वाले लोग रिपोर्ट्स या मीटिंग प्रेजेंटेशन के लिए। यह टाइम और मेहनत दोनों बचाने में मदद करेंगे।

कब मिलेगा ये फीचर
Google ने कहा है कि यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए रोल-आउट किया जा रहा है और 12 नवंबर 2025 तक सभी को मिल जाएगा। बता दें, शुरुआत में यह वेब वर्ज़न पर उपलब्ध होगा, बाद में मोबाइल ऐप में भी जोड़ा जाएगा। Gemini Ultra और Google AI Premium वाले यूज़र्स को इसका फायदा पहले मिलेगा।
लेखक की राय
पहले जहां एक स्लाइड बनाने में घंटों लग जाते थे, अब वही काम कुछ सेकंड में हो जाएगा। खासकर स्टूडेंट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह बहुत काम की चीज है।
हालांकि, अभी भी इसमें इंसानी टच की जरूरत रहेगी। Gemini भले ही कंटेंट और डिजाइन बना दे, लेकिन प्रेजेंटेशन को असरदार बनाने के लिए हमें खुद थोड़ा एडिट करना पड़ेगा।
अगर इसकी तुलना करें तो मैन्युअली स्लाइड बनाना समय लेने वाला है, जबकि Gemini का तरीका तेज होने के साथ -साथ आसान भी है। बस एक दिक्कत यह है कि फिलहाल इसमें हिंदी कंटेंट सपोर्ट उतना मजबूत नहीं है, जो आगे आने वाले अपडेट्स में सुधर सकता है।
यह भी पढ़ें: Sora ऐप में आया नया फीचर – ‘कैरेक्टर कैमियो’ से बनेगा आपका खुद का AI किरदार











