Samsung अपने नए लैपटॉप Galaxy Book 6 Pro पर काम कर रहा है। हाल ही में यह मॉडल Geekbench वेबसाइट पर दिखाई दिया है, जिससे इसके कुछ खास फीचर्स लीक हुए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 5 135H प्रोसेसर और 32GB RAM दी जाएगी। इससे साफ है कि कंपनी इस बार परफॉर्मेंस और AI फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Geekbench लिस्टिंग में Galaxy Book 6 Pro में Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर देखा गया है। यह नया चिप बेहतर AI परफॉर्मेंस और तेज स्पीड के लिए जाना जाता है। इस प्रोसेसर के साथ 32GB RAM दी जा रही है, जिससे यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग और हैवी सॉफ्टवेयर चलाने में बेहतर साबित होगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम और ग्राफिक्स
लीक में बताया गया है कि लैपटॉप Windows 11 Pro पर चलेगा। इसके साथ Intel Arc GPU मिलने की उम्मीद है, जो ग्राफिक्स और वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छा रहेगा। यह लैपटॉप कंटेंट क्रिएटर्स और ऑफिस यूज़र्स दोनों के लिए काम का हो सकता है।

AI टेस्ट स्कोर
Geekbench AI टेस्ट में इस डिवाइस ने काफी अच्छे स्कोर हासिल किए हैं। इससे साफ़ है कि ये AI टूल्स और स्मार्ट ऐप्स चलाने में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। इससे साफ है कि Samsung अब अपने लैपटॉप्स में AI पावर्ड कंप्यूटिंग पर जोर दे रहा है।
लॉन्च और उम्मीदें
अभी तक Samsung ने Galaxy Book 6 Pro की लॉन्च डेट या कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन लीक को देखकर कहा जा सकता है कि यह आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसमें नया चिप और ज्यादा RAM दी जा रही है।
मेरे विचार
मेरे हिसाब से Galaxy Book 6 Pro एक प्रीमियम लैपटॉप होगा, जो खास तौर पर प्रोफेशनल और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए बना है। पिछले मॉडल Galaxy Book 5 Pro की तुलना में यह ज्यादा पावरफुल और एडवांस दिख रहा है। अगर Samsung इसकी कीमत को सही रेंज में रखता है, तो यह Dell XPS और HP Spectre जैसे लैपटॉप्स को टक्कर दे सकता है। अब बस देखना यह होगा कि इसका बैटरी बैकअप और रियल-लाइफ परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें: Grammarly अब बना Superhuman: नया AI असिस्टेंट करेगा सब काम खुद से!














