---Advertisement---

Google का दावा: एंड्रॉइड यूज़र्स को कम मिल रहे हैं स्कैम टेक्स्ट, Pixel 10 Pro ने iPhone 17 को पीछे छोड़ा

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Me Meme

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने एक नई रिपोर्ट में दावा किया है कि एंड्रॉइड यूज़र्स को अब स्कैम और फ्रॉड मैसेज बहुत कम मिल रहे हैं।
कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉइड इस्तेमाल करने वालों को iPhone यूज़र्स के मुकाबले 58% कम स्कैम टेक्स्ट्स आते हैं।
खास बात यह है कि Pixel 10 Pro यूज़र्स ने तो iPhone 17 यूज़र्स को भी सुरक्षा के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

एंड्रॉइड यूज़र्स ज़्यादा सेफ?

Google की रिपोर्ट कहती है कि दुनिया भर के कई देशों में किए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि एंड्रॉइड पर स्कैम टेक्स्ट्स और स्पैम कॉल्स कम हो रहे हैं।

Pixel फोन यूज़र्स में यह सुरक्षा और भी बेहतर पाई गई। उन्हें स्कैम टेक्स्ट मिलने की संभावना बहुत ही कम रही।

Google की एआई सुरक्षा

Google ने बताया कि उसने एंड्रॉइड सिस्टम में कई लेयर वाली सुरक्षा जोड़ी है। जैसे –
• Google Messages में एआई स्पैम फ़िल्टर,
• कॉल स्क्रीनिंग फीचर जो फ्रॉड कॉल पकड़ लेता है,
• और ऑन-डिवाइस एआई जो संदिग्ध लिंक और संदेशों को पहचान लेती है।

कंपनी का कहना है कि वह हर महीने 10 अरब से ज्यादा स्पैम कॉल्स और मैसेजेस को रोकती है।

Google

iPhone vs Android

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone यूज़र्स को स्कैम टेक्स्ट्स मिलने की संभावना ज़्यादा है। कई यूज़र्स ने बताया कि उन्हें Apple के सिस्टम पर ऐसी सुरक्षा कमज़ोर लगी।

वहीं एंड्रॉइड यूज़र्स ने कहा कि Google Messages और Pixel की सुरक्षा उन्हें भरोसेमंद लगती है।

मेरी राय

अब लगता है कि एंड्रॉइड सिर्फ सस्ता ऑप्शन नहीं, बल्कि ज़्यादा सिक्योर ऑप्शन भी बन गया है। iPhone हमेशा प्राइवेसी पर गर्व करता रहा है, लेकिन इस रिपोर्ट चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मेरे हिसाब से Pixel 10 Pro जैसी डिवाइसें साबित कर रही हैं कि Google की एआई टेक्नोलॉजी अब मोबाइल सुरक्षा में सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें: iOS 26.1 जल्द आ रहा है, iPhone यूज़र्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment