---Advertisement---

Apple ने किया Surprise प्लान! सस्ता MacBook जल्द आने वाला है

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Macbook Cheap Price Launch इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple अब सिर्फ महंगे लैपटॉप नहीं, बल्कि अब एक बजट वाला MacBook लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया मॉडल 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। कंपनी का लक्ष्य है कि जो लोग पढ़ाई या हल्के काम के लिए लैपटॉप चाहते हैं, वो भी अब Mac का लाभ ले सकें। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

कीमत क्या होगी?

रिपोर्ट के अनुसार, इस नए MacBook की कीमत 1000 डॉलर लगभग ₹85,000-₹90,000 के अंदर हो सकती है।
यह कीमत भले ही कम नहीं लगती, लेकिन Apple के हिसाब से यह बजट रेंज मानी जा रही है। इसका मकसद Chromebook और सस्ते Windows लैपटॉप्स से टक्कर देना है।

स्पेसिफिकेशन की बात

स्क्रीन थोड़ी छोटी और सस्ती LCD पैनल वाली हो सकती है। इसमें शायद M-सीरीज़ की जगह iPhone जैसी चिप इस्तेमाल हो। डिज़ाइन Apple वाला प्रीमियम लुक रखेगा, लेकिन फीचर्स थोड़े कम हो सकते हैं। यह लैपटॉप macOS सिस्टम पर चलेगा। जिससे यूज़र को Mac वाला अनुभव मिलेगा।

MacBook Air M4

लॉन्च कब होगा

Apple इसे 2026 की शुरुआत में पेश कर सकता है। फिलहाल इसका कोडनेम J700 बताया गया है और यह टेस्टिंग स्टेज में है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से बहुत से लोग MacBook चाहते हैं लेकिन कीमत ज़्यादा होने से खरीद नहीं पाते। अगर यह लैपटॉप ₹70,000-₹80,000 के बीच आता है, तो छात्रों और ऑफिस यूज़र्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

लेकिन अगर Apple ज़्यादा कटौती कर देगा जैसे छोटी स्क्रीन, कम परफॉर्मेंस तो लोग शायद Windows या Chromebook ही लेना पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें: Google का दावा: एंड्रॉइड यूज़र्स को कम मिल रहे हैं स्कैम टेक्स्ट, Pixel 10 Pro ने iPhone 17 को पीछे छोड़ा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment