---Advertisement---

ChatGPT Go अब भारत में मुफ्त: पहले से पेमेंट करने वालों के लिए क्या होगा?

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ChatGPT Go Free in India इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने भारत में ChatGPT Go प्लान को मुफ्त कर दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई भी यूजर बिना पैसे दिए इस प्लान का इस्तेमाल कर सकता है। पहले यह सालाना ₹399 में मिलता था, लेकिन अब नए और पुराने यूजर्स दोनों इसे मुफ्त इस्तेमाल कर पाएंगे।

ChatGPT Go: पहले से सब्सक्राइबर हैं तो क्या होगा?

अगर आपने पहले ही सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। OpenAI ने बताया है कि वे पहले से भुगतान कर चुके यूजर्स को नुकसान नहीं होने देंगे।l

वेब या Google Play से लिया है तो आपके सब्सक्रिप्शन को रद्द करने की जरूरत नहीं है। OpenAI आपके अगले बिलिंग डेट को आगे बढ़ा देगा। अगर Apple App Store से लिया है तो आपको थोड़ा अलग प्रोसेस फॉलो करना होगा। ऐप के अंदर दिए गए निर्देशों के अनुसार रिडेम्प्शन विकल्प चेक करें। इसका मतलब अगर आपका अकाउंट गुड स्टैंडिंग में है, यानी कोई पेमेंट मिस नहीं हुआ है, तो सब ठीक रहेगा।

ChatGPT Go प्लान में क्या था खास

पहले यह प्लान पैसे देकर ही इस्तेमाल किया जा सकता था। इस प्लान में कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते थे:
GPT‑5 मॉडल तक पहुंच: मुफ्त प्लान के मुकाबले 10 गुना ज्यादा था।
• इमेज जनरेशन की क्षमता: मुफ्त प्लान के मुकाबले बहुत ज्यादा।
• सालाना सब्सक्रिप्शन: पहले ₹399 प्रति साल।

यह प्लान उन यूजर्स के लिए था जो ज्यादा एडवांस AI फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते थे।

ChatGPT

बदलाव का असर

नए यूजर्स अब बिना पैसे दिए ChatGPT Go इस्तेमाल कर पाएंगे। पुराने यूजर्स को कोई नुकसान नहीं होगा, उनका सब्सक्रिप्शन सुरक्षित रहेगा। यह कदम OpenAI की ओर से यूजर्स को बेहतर और आसान एक्सपीरियंस देने का संकेत है।

मेरी राय और तुलना

मेरी नजर में, यह कदम काफी पॉजिटिव है। अब कोई भी यूजर एडवांस AI मॉडल का इस्तेमाल मुफ्त कर सकता है। पहले से पेमेंट करने वाले भी अब उसी सुविधा का फायदा बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। ध्यान रहे कि मुफ्त प्लान के बाद भविष्य में सर्वर लोड या फीचर्स पर लिमिट्स लग सकती हैं। भारत में कई अन्य कंपनियां भी AI चैटबॉट और इमेज जनरेशन की फ्री या सस्ते प्लान ऑफर कर रही हैं।

OpenAI का यह कदम भारतीय यूजर्स के लिए बहुत अच्छा है। यह नए यूजर्स को आकर्षित करने के साथ-साथ पुराने सब्सक्राइबर का भरोसा भी बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: अब ChatGPT नहीं देगा इन मुद्दों पर सलाह, OpenAI ने बदले नियम – जानें पूरी डिटेल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment