---Advertisement---

Moto G57 Power और Moto G57 लॉन्च – 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 70 Ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G57 और Moto G57 Power को लॉन्च कर दिए हैं। वहीं, Moto G57 में आपको 5200mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जबकि, Moto G57 Power में 7000mAh की बैटरी दी गई है।

खास बात यह है कि, ये दोनों ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 4 4nm प्रोसेसर दिया गया है। तो चलिए आज हम आपको Moto G57 और Moto G57 Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बताते हैं।

Moto G57, Moto G57 Power Price

Moto G57 की कीमत 249 यूरो (लगभग 25,345 रुपये) है और यह फोन बिक्री के लिए मिडिल ईस्ट में मौजूद है। वहीं इसे पैनटोन रेगाटा, पैनटोन पिंक लेमोनेड, पैनटोन-कोर्सेर और पैनटोन फ्लुइडिटी कई रंगों में खरीदा जा सकता है। जबकि Moto G57 Power की कीमत 279 यूरो (लगभग 28,395 रुपये) है और यह फोन यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह पैनटोन-उल्कापिंड, पैनटोन पिंक लेमोनेड, पैनटोन-कोर्सेर और पैनटोन रेगाटा कलर ऑप्शन में आता है।

Moto G57, Moto G57 Power Specifications

Moto G57, Moto G57 Power में आपको 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं इस फोन में 1050 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इस फोन के डिस्प्ले में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन का प्रोटेक्शन दिया गया है।

फीचरMoto G57 / Moto G57 Power
डिस्प्ले6.72 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
पीक ब्राइटनेस1050 निट्स
प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i
प्रोसेसरSnapdragon 6s Gen 4 (4nm)
RAM और स्टोरेज8GB LPDDR4x RAM + 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा8MP सेल्फी कैमरा
बैटरीMoto G57 – 5200mAh, Moto G57 Power – 7000mAh (30W टर्बो चार्जिंग)
डाइमेंशनG57 Power – 166.23 x 76.50 x 8.60 मिमी
वजनG57 Power – 210 ग्राम
रेटिंग और सर्टिफिकेशनIP64 रेटिंग, MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन
कनेक्टिविटी5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, NFC, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक
सिक्योरिटीसाइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

इतना ही नहीं इन दोनों फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 4 4nm चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इनमें 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर काम करते हैं।

बात करें कैमरा सेटअप की तो, इन दोनों स्मार्टफोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो G57 Power की लंबाई 166.23 मिमी, चौड़ाई 76.50 मिमी, मोटाई 8.60 मिमी और वजन 210 ग्राम है।

Moto G57 Power

खास बात यह है कि, इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग मिली हुई है। वहीं बॉडी को MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी मिला है। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो, इसमें आपको 5G, 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस + GLONASS, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट इत्यादि को शामिल किया गया है।

Moto G57 में 5200mAh की बैटरी दी गई है, वहीं Moto G57 Power में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

लेखक की राय

Moto G57 और Moto G57 Power अपने दमदार बैटरी बैकअप, स्टाइलिश डिजाइन और Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर के साथ मिड-रेंज मार्केट में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरते हैं। 7,000mAh बैटरी वाला Moto G57 Power खास तौर पर लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए आकर्षक साबित हो सकता है। IP64 रेटिंग, Gorilla Glass 7i और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स इसे टिकाऊ और प्रीमियम फील देते हैं। हालांकि, 8MP फ्रंट कैमरा और 30W चार्जिंग कुछ यूजर्स को कमज़ोर लग सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन अपने बजट के हिसाब से बढ़िया पैकेज हैं।

यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया iOS 26.2 Beta – आया नए सेफ्टी फीचर्स के साथ!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment