---Advertisement---

WhatsApp में आने वाला नया फीचर – अब नंबर नहीं, यूज़रनेम से भी होगी बात

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp New Feature इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। अब लोगों को चैट करने के लिए मोबाइल नंबर देने की ज़रूरत नहीं होगी। कंपनी एक यूज़रनेम फीचर पर काम कर रही है, जिससे हर यूज़र अपने नाम या पसंद के शब्द से पहचान बना सकेगा।

क्या है ये यूज़रनेम फीचर?

अभी तक WhatsApp पर किसी से बात करने के लिए आपको उसका मोबाइल नंबर सेव करना पड़ता है। लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद, आप सिर्फ उसका यूज़रनेम डालकर भी चैट शुरू कर पाएंगे।

जैसे Instagram या Telegram पर होता है, वैसे ही WhatsApp पर भी हर यूज़र का एक यूनिक नाम होगा। इससे किसी को आपका असली नंबर बताने की ज़रूरत नहीं होगी।

कब आएगा यह फीचर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp इस फीचर को 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्ज़न में टेस्ट किया जा रहा है।इसका मतलब WhatsApp इसे कुछ सीमित यूज़र्स के साथ आज़मा रहा है, ताकि किसी तरह की तकनीकी गलती या दिक्कत को पहले ही ठीक किया जा सके।

बिज़नेस अकाउंट्स के लिए भी तैयारी

यह फीचर सिर्फ आम यूज़र्स के लिए ही नहीं, बल्कि बिज़नेस अकाउंट्स के लिए भी होगा। कंपनी ने कुछ बिज़नेस यूज़र्स को ईमेल भेजकर कहा है कि वे अपने सिस्टम को यूज़रनेम सपोर्ट के लिए तैयार करें।

इससे दुकानों या ब्रांड्स को ग्राहकों से बात करने में आसानी होगी। अब वे सिर्फ अपने ब्रांड नेम से पहचाने जा सकेंगे।

WhatsApp

प्राइवेसी को मिलेगा नया लेयर

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा प्राइवेसी को लेकर है। अभी जब भी कोई आपको WhatsApp पर मैसेज करता है, तो आपका नंबर सामने आ जाता है। लेकिन यूज़रनेम आने के बाद आप चाहें तो अपना असली नंबर छिपा सकते हैं।

इससे अनजान लोगों या नए कॉन्टैक्ट्स से बात करते समय आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

इसके फायदे क्या होंगे?

1. नंबर शेयर किए बिना चैट – बस यूज़रनेम बताइए और बात शुरू कीजिए।
2. ऑनलाइन पहचान आसान – बिज़नेस या प्रोफेशनल लोग अपने नाम से प्रोफाइल बना पाएंगे।
3. सेफ्टी बढ़ेगी – फेक कॉल्स या स्पैम नंबर से बचाव हो सकेगा।
4. कॉन्टैक्ट्स जोड़ने की समस्या खत्म – अब हर बार नंबर सेव करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

कब तक सबके लिए मिलेगा?

कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन बीटा टेस्टिंग के बाद उम्मीद है कि इसे धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जाएगा। जैसे-जैसे WhatsApp अपने नए फीचर अपडेट करता जाएगा, वैसी ही और जानकारी सामने आती जाएगी।

यह भी पढ़ें: Google Maps में आए 10 नए फीचर्स – अब Gemini AI के साथ होगा और भी स्मार्ट नेविगेशन

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment