---Advertisement---

Poco F8 Pro: 50MP कैमरा, 7100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite चिप के साथ होगा लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Poco F8 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Poco बहुत जल्द अपनी F सीरीज का नया फोन मार्केट में पेश करने वाला है। वहीं, यह फोन Poco F8 Pro के नाम से मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, Poco F8 Pro स्मार्टफोन को थाईलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन के दौरान देखा गया था।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Poco का यह स्मार्टफोन बिना चार्जर के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन रेडमी के लेटेस्ट लॉन्च Redmi K90 का रिब्रांड वर्जन होगा, जो Qualcomm के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

बिना चार्जर के होगा लॉन्च

टिपस्टर अभिषेक यादव का यह कहना है कि Poco F8 Pro स्मार्टफोन के बॉक्स में कंपनी चार्जर ऑफर नहीं देगी। बता दें कि, ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। जब कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं देगी। इससे पहले भी कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूरोपिय देशों में बिना चार्जर के Poco X7 Pro और Poco F7 स्मार्टफोन को बिना चार्जर के बेचे थे। संभव है कि कंपनी हर देश में अलग-अलग पैकिंग के साथ स्मार्टफोन पेश कर रही है।

Poco F8 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्श

Poco F8 Pro स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह Redmi K90 का रिब्रांड वर्जन होने वाला है। वहीं, यह फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 GPU का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, पोको के Poco F8 Pro फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दिया जाएगा।

फीचरविवरण
मॉडलPoco F8 Pro
रिब्रांड वर्जनRedmi K90
प्रोसेसर (Chipset)Qualcomm Snapdragon 8 Elite
GPU (ग्राफिक्स)Adreno 830
RAM टाइपLPDDR5X
स्टोरेज टाइपUFS 4.1
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा
प्राइमरी कैमरा50MP Light Hunter 800 (OIS सपोर्ट के साथ)
अल्ट्रा वाइड कैमरा8MP
टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा50MP (2.5x ज़ूम)
फ्रंट कैमरा20MP
बैटरी क्षमता7,100mAh
चार्जिंग स्पीड100W फास्ट चार्जिंग
स्पीकर्सडुअल स्टीरियो स्पीकर (Bose द्वारा ट्यून किए गए)
संभावित लॉन्च स्टेटसअपकमिंग / जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Poco F8 Pro अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Light Hunter 800 लेंस होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसी के साथ ही फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 50MP 2.5x टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा लेंस भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Poco F8 Pro

अपकमिंग Poco F8 Pro स्मार्टफोन में आपको 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे, जिन्हें Bose ने ट्यून किया है।

Poco F8 Pro कब तक होगा लॉन्च?

Poco F8 Pro की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन, उम्मीद यह कि कंपनी बहुत जल्द ही Poco F8 Pro और F8 Ultra दोनों मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

लेखक की राय

Poco F8 Pro दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाका मचा सकता है। हालांकि, बिना चार्जर के फोन लॉन्च करने का निर्णय यूज़र्स को थोड़ा निराश कर सकता है।
इसकी 7100mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक टिकाऊ विकल्प बनाती है।अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह फोन अपने सेगमेंट में बेस्ट-सेलर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Google का दावा: एंड्रॉइड यूज़र्स को कम मिल रहे हैं स्कैम टेक्स्ट, Pixel 10 Pro ने iPhone 17 को पीछे छोड़ा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment