---Advertisement---

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर! अब किसी भी ऐप से कर पाएंगे चैट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp अपने यूजर्स को बहुत जल्द ही एक और कमाल का तगड़ा फीचर देने वाला है। वहीं, इस फीचर के आ जाने से आप वॉट्सऐप पर ही अलग-अलग ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि, अन्य ऐप्स से आने वाले मैसेज का रिप्लाई वॉट्सऐप से ही किया जा सकेगा।

आपको अलग-अलग ऐप्स पर जाकर रिप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। फीचर का मकसद विभिन्न चैट प्लेटफॉर्म्स को एक ही मंच पर उपलब्ध करवाने की सुविधा मुहैया करवाना है जिससे क्रॉस प्लेटफॉर्म कम्युनिकेशन को बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp: क्या है थर्ड पार्टी चैट फीचर

WhatsApp जल्द ही थर्ड पार्टी चैट फीचर को अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है। बता दें कि, इस फीचर के आ जाने से थर्ड पार्टी ऐप्स के मैसेज या चैट वॉट्सऐप के अनुसार ही रिप्लाई किए जा सकता है। WABetaInfo के मुताबिक, ऐप का बीटा वर्जन iOS के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन 25.32.10.72 पर एक नया थर्ड-पार्टी चैट ऑप्शन भी लेकर आया है। सबसे पहले यह फीचर Android बीटा 2.25.33.8 वर्जन पर देखा गया था जो अब iPhones पर भेजा जा रहा है।

कैसे करेगा काम

WhatsApp का थर्ड पार्ट चैट सपोर्ट यूजर्स को बाकी दूसरे ऐप्स के चैट में शामिल होने की भी छूट देता है, वह भी वॉट्सऐप से बाहर जाए बिना। इसका मतलब यह है कि, Whatsapp में रहते हुए थर्ड पार्टी ऐप से यूजर चैट आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp

वहीं, यह फीचर सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए ही काम करेगा। वहीं, फीचर के आ जाने से यूजर आसानी से अन्य ऐप्स पर भी मैसेज आसानी से भेज सकते हैं, फोटो शेयर कर सकते हैं, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयरिंग भी हो सकेगी। शुरुआती तौर पर वन-टू-वन चैट सपोर्ट ही उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में इसे ग्रुप चैट के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक, थर्ड पार्टी चैट का ऑप्शन आपको इसके Accounts मेन्यु में जाकर ही मिलेगा। इसके बाद आपको, Account में जाकर Third Party Chats पर जाना होगा, जहां से इसे आप आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि, यह फीचर आपको मैन्युअली ही एक्टिवेट करना होगा। ध्यान रहे, एक बार फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आप दूसरे प्लेटफॉर्म्स से भी चैट कर पाएंगे, और यह बिल्कुल रेगुलर वॉट्सऐप चैट जैसा ही महसूस होगा।

लेखक की राय

WhatsApp का थर्ड पार्टी चैट फीचर मैसेजिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। यह फीचर यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म से कई ऐप्स की चैट्स को संभालने की सुविधा देगा। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि कम्युनिकेशन और भी आसान और केंद्रीकृत हो जाएगा। कुल मिलाकर, यह अपडेट WhatsApp को एक “ऑल-इन-वन” मैसेजिंग हब बना देगा।

यह भी पढ़ें: Google का दावा: एंड्रॉइड यूज़र्स को कम मिल रहे हैं स्कैम टेक्स्ट, Pixel 10 Pro ने iPhone 17 को पीछे छोड़ा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment