---Advertisement---

Oppo Find X9 और X9 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें क्या होगी भारत में प्राइस और फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Reno 13

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo Find X9 Price Leak: Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च डेट के बारे में आप सभी को पता चल ही गया होगा। अगर नहीं है तो बता दें कि, इस सीरीज को 18 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब इस फोन की लॉन्च तारीख से पहले ही इसकी कीमतों को लेकर भी जानकारी मिल गई हैं। वहीं, अगर इन लीक की जानकारी पर विश्वास करें तो यह पता चलता है कि ये दोनों फोन पूरी तरह प्रीमियम सेगमेंट फोन होने वाले हैं।

Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro फोन की कीमत लीक

Oppo Find X9 Pro की कीमत की बात करें तो इसके दाम इन फोन को प्रीमियम कैटेगरी के फोन की श्रेणी पर निर्भर करता हैं। रिपोर्टस के अनुसार, अगर आप Oppo Find X9 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 74,999 रुपये पड़ने वाली है।

फीचर्स / वेरिएंटOppo Find X9Oppo Find X9 Pro
डिस्प्ले6.59 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले (संभावित), 120Hz रिफ्रेश रेट
बैक डिज़ाइनस्लीक मैट ग्लास बैक, एल्यूमीनियम फ्रेमप्रीमियम ग्लास-बैक डिज़ाइन
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (संभावित)
रैम और स्टोरेज12GB RAM + 256GB स्टोरेज16GB RAM + 512GB स्टोरेज (संभावित)
बैटरी7025mAh7500mAh (संभावित)
चार्जिंग सपोर्ट80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (ColorOS बेस्ड)Android 15 (ColorOS बेस्ड)
कीमत (लीक रिपोर्ट अनुसार)₹74,999₹99,999
टक्कर में आने वाले फोनSamsung Galaxy S24, OnePlus 12Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 16 Pro

लेकिन, अगर आप Find X9 Pro मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 99,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि ये कीमतें अभी आधिकारिक तौर पर सही नहीं हैं लेकिन ये लीक जानकारी यही बताती हैं कि ओप्पो अपने एंड्राइड फ्लैगशिप फोन्स को ऊंचे हाई-एंड फ्लैगशिप जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 और वन प्लस 12 जैसे सेगमेंट में रखना चाहती है।

बात करें Oppo Find X9 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो, Oppo Find X9 फोन में आपको 6.59 इंच के AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें शायद स्लीक मैट ग्लास बैक भी मिल सकता है जो एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ फोन को बेहद शानदार और क्लासिक लुक देता है।

हैरानी की बात यह है कि, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट का उपयोग किया गया है। वहीं, इस फोन में 7025mAh बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है। जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं इसमें 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और यहां तक कि 10वॉट की रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिल सकता है।

Oppo Find X9 का कैमरा

Oppo Find X9

Oppo Find X9 का कैमरा देखें तो इसमें आपको ट्रिपल 50एमपी सेटअप के साथ सोनी LYT-808 का मेन सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। ओप्पो का Hasselblad के साथ कोलेब्रेशेन जारी रहेगा तो फोटोग्राफी के लिए इसके फैंस को फिर से कलर ट्यूनिंग और मशहूर कैमरा ब्रैंड के कई और फीचर्स मिलने की उम्मीद पहले से ही है।

Oppo Find X9 Pro के दमदार फीचर्स

जानकारी यह मिली है कि, Oppo Find X9 Pro के और ज्यादा पावरफुल होने की बात कही जा रही है। जिसमें आपको 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। इसी के साथ फोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। वहीं इसकी बैटरी थोड़ी और बड़ी यानी 7500mAh की हो सकती है। हालांकि इसकी खासियत 200 एमपी टेलीफोटो कैमरा हो सकता है जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 4K डॉल्बी विजन HDR वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

लेखक की राय

Oppo Find X9 सीरीज़ डिजाइन और कैमरा टेक्नोलॉजी के मामले में प्रीमियम सेगमेंट को टक्कर देने के लिए तैयार है।Find X9 और X9 Pro दोनों ही पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और एडवांस कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
लीक कीमतों के हिसाब से ये फोन्स सीधे सैमसंग और वनप्लस जैसे फ्लैगशिप्स को चुनौती देंगे।
अगर लीक स्पेसिफिकेशन्स सही साबित होते हैं, तो यह सीरीज़ ओप्पो के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment