---Advertisement---

Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Lava Agni 4

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से शामिल Lava का नया स्मार्टफोन बहुत जल्द अपना नया फोन Lava Agni 4 लॉन्च करने वाला है। वहीं, Lava Agni 4 स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है कि, इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। वहीं, कंपनी की ओर से भी इस स्मार्टफोन के टीजर दिए गए हैं। यह Agni 3 5G की जगह लेगा। Lava Agni 4 में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, Lava Agni 4 स्मार्टफोन में एक नया साइड बटन देखने को मिल सकता है जो अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone में दिए गए कैमरा कंट्रोल बटन की तरह कार्य करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने यह जानकारी दी है कि Lava Agni 4 में 5,000 mAh की बैटरी 66 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

Lava Agni 4 Specification

Lava Agni 4 में आपको 1.5K OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में एल्यूमीनियम का मिडल फ्रेम और ग्लास का बैक पैनल देखने को मिल जाएगा। बता दें कि, Lava Agni 4 की कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है।

इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8350 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके कैमरा आइलैंड के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। हाल ही में यह स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की साइट पर मॉडल नंबर – LXX525 के साथ लिस्ट हुआ था।

फीचरLava Agni 4Lava Agni 3 5G
डिस्प्ले1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले (120Hz, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस)
रिजॉल्यूशन1200 × 2652 पिक्सल्स
बिल्ड क्वालिटीएल्यूमीनियम मिडल फ्रेम, ग्लास बैक पैनल
प्रोसेसर (चिपसेट)MediaTek Dimensity 8350MediaTek Dimensity 7300X (ऑक्टाकोर)
मॉडल नंबर (BIS लिस्टिंग)LXX525
सेकेंडरी डिस्प्ले1.74 इंच AMOLED (336 × 480 पिक्सल्स)
बैटरी क्षमता5,000mAh
चार्जिंग स्पीड66W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
अनुमानित कीमत₹25,000 तक
कैमरा डिजाइनकैमरा आइलैंड में नया डिजाइन

Lava Agni 3 5G में आपको 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले (1,200 x 2,652 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ मिल जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 1.74 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले (336 x 480 पिक्सल्स) देखने को मिलेगा।

इसी के साथ इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300X का इस्तेमाल किया गया है। Lava Agni 3 की 5,000mAh की बैटरी 66 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

लेखक की राय

Lava Agni 4 भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है। इसका प्रीमियम डिजाइन, 1.5K OLED डिस्प्ले और 66W फास्ट चार्जिंग इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। नया कैमरा कंट्रोल बटन और बेहतर प्रोसेसर इसके यूजर एक्सपीरियंस को और भी अपग्रेड करेगा। कुल मिलाकर, यह फोन Lava की “मेड इन इंडिया” सीरीज़ में एक प्रभावशाली एडिशन होगा

यह भी पढ़ें: अब बिना नेटवर्क भी चलेगा iPhone – जानिए 5 नए सैटेलाइट फीचर्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment