---Advertisement---

Paytm ने बदल दिया अपना लुक – जानिए नए ऐप में क्या है खास!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Paytm AI Features इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Paytm ने अपने ऐप को एक नया रूप दिया है, और यूज़र्स को तो अब ये पहले से ज़्यादा आकर्षक लग रहा है। इस अपडेट में साफ-सुथरा डिज़ाइन और कई नए AI फीचर्स जोड़े गए हैं। ये आपके रोज़मर्रा के इस्तेमाल को स्मार्ट बना देते हैं।

नया डिज़ाइन – अब सब कुछ आसान और साफ

अब Paytm ऐप खोलते ही लोगो को फर्क महसूस होता है। होम स्क्रीन पर पहले की तुलना में ज़्यादा क्लीन और सिंपल लुक दिखता है। सारे जरूरी ऑप्शन जैसे Send Money, UPI, Recharge, Bill Payment आदि अब एकदम सही जगह पर हैं। आपका कुल बैलेंस अब एक ही जगह पर दिखेगा, चाहे आपके कितने भी बैंक अकाउंट लिंक हों।

AI फीचर्स भी शामिल

इस बार Paytm ने अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मज़ा भी जोड़ दिया है। अब ऐप खुद आपके खर्चों को कैटेगरी में बांट देगा। जैसे- शॉपिंग, ट्रैवल, या फिर यूटिलिटी बिल। इसके साथ ही Monthly Spend Summary फीचर से आप देख पाएंगे कि महीने में आपने कहां-कहां खर्च किया।

एक और बेहतर फीचर है ‘Magic Paste’! अब जब भी आप किसी चैट या मैसेज से बैंक डिटेल कॉपी करेंगे, Paytm उसे खुद ही भर देगा। इसका मतलब अब बार-बार नंबर टाइप करने की समस्या नहीं होगी।

Paytm

नया सर्च और स्मार्ट पेमेंट ऑप्शन

अब इसमें में ‘Payment Search’ फीचर भी आ गया है, जिससे आप किसी ट्रांजैक्शन को नाम, राशि या नोट्स से आसानी से खोज सकते हैं।

साथ ही ‘Receive Money Widget’ से आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर QR कोड जोड़ सकते हैं। अब हर बार ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी बस एक क्लिक में आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।

Paytm Gold Coins: पेमेंट पर रिवॉर्ड भी

हर पेमेंट के साथ अब आपको Gold Coins मिलेंगे जिन्हें आप बाद में डिजिटल गोल्ड में बदल सकते हैं। इससे पेमेंट करने के साथ-साथ आपको एक छोटा-सा निवेश का फायदा भी मिलेगा।

मजेदार फीचर: Paytm Playback

इसमें एक फन फीचर जोड़ा है जिसका नाम Paytm Playback है। ये आपके हाल के खर्चों को एक एआई से बने हुए रैप सॉन्ग में बदल देता है! अब आपके खर्चों पर भी म्यूज़िक बनेगा।

NRI यूज़र्स के लिए भी तोहफा

अगर आप विदेश में हैं, तो Paytm अब 12 देशों में NRE/NRO बैंक अकाउंट्स से भी पेमेंट सपोर्ट करता है। इससे एनआरआई यूज़र्स के लिए भारत में ट्रांजैक्शन करना आसान हो गया है।

मेरी राय

Paytm का ये अपडेट सिर्फ दिखने में अच्छा नहीं, बल्कि इस्तेमाल में भी काफी हल्का और तेज़ है। जो लोग रोज़ाना Paytm यूज़ करते हैं, उन्हें ये बदलाव बहुत पसंद आएगा। स्मार्ट फीचर्स, क्लीन इंटरफेस और छोटे-छोटे सुधारों ने इस ऐप को एकदम नया और स्मार्ट बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Instagram Stories को Meta AI से ऐसे करें एडिट, पाएं नया और स्टाइलिश लुक

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment