Microsoft ने काफ़ी इंतज़ार के बाद भारत में Xbox Cloud Gaming सर्विस को शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको गेम खेलने के लिए Xbox कंसोल की जरूरत नहीं होगी। बस आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और कोई भी स्मार्ट डिवाइस हो जैसे मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट और आप क्लाउड से सीधे गेम खेल सकते हैं। तो चलिए इस सर्विस से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….
Xbox Cloud Gaming: क्या है क्लाउड गेमिंग?
क्लाउड गेमिंग में गेम आपके डिवाइस पर इंस्टॉल नहीं होता। वो इंटरनेट के ज़रिए माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर चलता है, और आप उसे लाइव स्ट्रीम की तरह खेलते हैं। इसका फ़ायदा यह है कि इससे आप बिना महंगा पीसी या कंसोल लिए भी वही गेम खेल सकते हैं।
कितनी है कीमत?
भारत में Xbox Cloud Gaming Game Pass Ultimate और दूसरे प्लान्स के साथ उपलब्ध है।
• Essential Plan: ₹499 प्रति माह
• Premium Plan: ₹699 प्रति माह
• Ultimate Plan: ₹1,389 प्रति माह
• PC Game Pass: ₹939 प्रति माह
Ultimate प्लान में आपको नए लॉन्च वाले गेम्स भी डे वन पर खेलने को मिलेंगे।
क्या चाहिए खेलने के लिए?
आपके पास कम से कम 20 Mbps का तेज़ इंटरनेट होना चाहिए। Xbox ऐप या वेबसाइट चाहिए। कोई कंट्रोलर जैसे Xbox या PlayStation वाला हो और साथ ही पीसी, मोबाइल, टैबलेट या स्मार्ट टीवी होनी चाहिए। बस ये सब तैयार रखिए और Xbox ऐप में लॉगिन करके सीधे खेलना शुरू कर सकते हैं।

कुछ बातें ध्यान रखें
स्लो इंटरनेट पर गेमिंग अनुभव कमजोर हो सकता है।मोबाइल पर खेलने से बैटरी जल्दी खत्म होती है। गेम का प्रदर्शन आपके नेटवर्क पर निर्भर करेगा।
भारत में गेमर्स के लिए क्या मतलब है?
भारत में क्लाउड गेमिंग की एंट्री बहुत बड़ा कदम है। अब जिनके पास महंगा कंसोल नहीं है, वो भी हाई-क्वालिटी गेम्स का मज़ा ले सकेंगे। गेमिंग इंडस्ट्री में यह बदलाव आने वाले समय में बहुत बड़ा ट्रेंड बना सकता है।
मेरा विचार
भारत में इंटरनेट और गेमिंग दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में Xbox Cloud Gaming जैसी सर्विस गेमर्स के लिए सस्ता और आसान विकल्प बन सकती है। बस नेटवर्क स्पीड अच्छी होनी चाहिए बाकी गेमिंग का मज़ा अब हर किसी की पहुँच में है।
यह भी पढ़ें: अब Spotify से सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर करें अपने पसंदीदा गाने










