क्या आप सैमसंग फोन का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Samsung Galaxy स्मार्टफोन के लिए एक नया खतरा देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, Palo Alto Networks की साइबर सुरक्षा टीम Unit 42 ने एक गंभीर सिक्योरिटी खामी के बारे में जानकारी साझा की है।
जिसके जरिए हैकर्स Landfall नामक स्पायवेयर फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि, यह स्पायवेयर बिना यूजर की जानकारी के फोन का डेटा आसानी से चुरा सकता है। खास बात यह है कि इस अटैक के लिए यूजर को कुछ भी क्लिक करने की कोई जरूरत नहीं होती है।
Samsung Galaxy फोन्स निशाने पर
Unit 42 की रिपोर्ट के मुताबिक, Landfall स्पायवेयर Samsung Galaxy S23, S22, S24 और कुछ Galaxy Z सीरीज के फोन्स को कहीं न कहीं टारगेट कर रहा है। वहीं, यह स्पायवेयर Android 13 से Android 15 तक चलने वाले डिवाइसों को ज्यादा हानि पहुंचा सकता है। Landfall को हैकर्स एक इमेज फाइल (DNG फॉर्मेट) के जरिए फोन में भेजते हैं। जैसे ही वह फाइल फोन के सिस्टम में लोड होती है, स्पायवेयर अपने आप एक्टिव हो जाता है।
Zero-Day Vulnerability से हुआ अटैक

सूत्रों के अनुसार, Landfall अटैक को Zero-Day Exploit बताया जा रहा है, जिसका अर्थ यह है कि सैमसंग को इस बग के बारे में पहले से कोई भी जानकारी नहीं थी। वहीं, म यह कमजोरी सैमसंग की Image Processing Library में पाई गई थी, जिसे हैकर्स ने CVE-2025-21042 नाम से एक्सप्लॉइट किया है। Palo Alto Networks के मुताबिक, यह समस्या जुलाई 2024 से सक्रिय थी और महीनों तक किसी को इसका पता नहीं चला।
सैमसंग का जवाब और सुरक्षा अपडेट
Samsung Galaxyने इस खामी को अप्रैल 2025 में जारी सिक्योरिटी पैच के जरिए सही कर दिया है। लेकिन, रिसर्चर्स का यह कहना है कि कई डिवाइस अब भी अपडेट नहीं किए गए हैं, जिससे यह खतरा अभी भी टला नहीं है। कंपनी ने यूजर्स से अपील की है कि वे अपने Galaxy फोन्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सुरक्षित रखें और अज्ञात सोर्स से आई फाइलें या इमेजेस डाउनलोड न करें।
लेखक की राय
Samsung Galaxy यूजर्स के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है क्योंकि Landfall स्पायवेयर बिना किसी क्लिक के डेटा चुरा सकता है। यह घटना दिखाती है कि साइबर अटैक अब और भी ज्यादा उन्नत और खतरनाक हो चुके हैं। यूजर्स को तुरंत अपने फोन में अप्रैल 2025 या उसके बाद का सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल कर लेना चाहिए। सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है — अनजान फाइलें और इमेज डाउनलोड करने से बचें।
यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!












