---Advertisement---

Motorola Edge 70 Ultra: पावरफुल Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 70 Ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन एक बेहतरीन फोन है। जिसे बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra का अपग्रेड वर्जन होगा। बता दें कि, मोटोरोला का यह अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च से पहले बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है।

जिससे इस लिस्टिंग से पता चलता है कि मोटोरोला का यह फोन क्वालकॉम के अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16GB की रैम और Android 16 का सपोर्ट दिया जाएगा।

Motorola Edge 70 Ultra गीकबैंच लिस्टिंग

Motorola के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर Motorola XT2603-1 है। गीकबैंच की इस लिस्टिंग को टिपस्टर अभिषेक यादव साझा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो ARMv8 आर्कटेक्चर पर बेस्ड होगा।

वहीं, इस चिप को 32GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। इस SoC के बारे में कथित तौर पर यह बताया गया है कि इसमें यूजर्स को दो प्रमुख कोर मिलेंगे।, जिनकी स्पीड 3.65GHz और 6 परफॉर्मेंस कोर की स्पीड 3.32GHz रहेगी। इससे हिंट मिलता है कि यह Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट हो सकता है।

फीचरडिटेल्स
स्मार्टफोन का नामMotorola Edge 70 Ultra
मॉडल नंबरMotorola XT2603-1
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मGeekbench
टिपस्टरअभिषेक यादव
चिपसेटऑक्टा-कोर SoC (संभावित Snapdragon 8 Gen 5)
आर्किटेक्चरARMv8
क्लॉक स्पीडअधिकतम 3.65GHz (2 प्राइम कोर), 3.32GHz (6 परफॉर्मेंस कोर)
GPUAdreno 829
RAM (लिस्टेड)14.96GB (मार्केटिंग में 16GB बताया जा सकता है)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
Geekbench सिंगल-कोर स्कोर2,636
Geekbench मल्टी-कोर स्कोर7,475
संभावित सीरीजMotorola Edge 70 Series
पिछला मॉडलMotorola Edge 50 Ultra
पिछली सीरीज लॉन्चMotorola Edge 60 Series (Ultra मॉडल लॉन्च नहीं हुआ था)

हालांकि, इससे पहले चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने प्राइम कोर की स्पीड को लेकर 3.8GHz होने की उम्मीद जताई है। बताते चलें कि, मोटोरोला का यह फोन ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ मार्केट में आएगा। जो 14.96GB की रैम के साथ लॉन्च होगा।

Motorola Edge 70 Ultra

उम्मीद यह भी कि, इसे 16GB बोलकर मार्केटिंग की जा सकती है। अपकमिंग Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड है। जिसे Adreno 829 GPU के साथ लॉन्च किया जाएगा। बात करें बैंचमार्क स्कोर की तो। Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन ने Geekbench सिंगल और मल्टी कोर पर क्रमश: 2,636 और 7,475 पॉइंट्स का स्कोर किया है।

Motorola Edge 70 Ultra स्मार्टफोन के बारे में यह बताया जा रहा है कि यह Edge 50 Ultra का सक्सेसर मॉडल होगा। वहीं, इससे पहले कंपनी ने साल के शुरुआत में Edge 60 सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया था। जिसका अल्ट्रा मॉडल मार्केट में पेश नहीं किया गया था।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 Ultra अपने हाई-एंड फीचर्स और Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ बेहद पावरफुल स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इसमें 16GB रैम और Android 16 का सपोर्ट इसे भविष्य के लिए तैयार डिवाइस बनाते हैं। गीकबेंच स्कोर यह दर्शाता है कि इसकी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप लेवल की होगी। अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में गेम-चेंजर बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने ₹189 वाला सस्ता प्लान बंद किया – अब ₹199 बना सबसे सस्ता ऑप्शन!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment