Qualcomm अपने अगले जेनरेशन के चिपसेट पर काम कर रहा है जिसका नाम Snapdragon X Elite बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चिप Android आधारित PC के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लीक से मिली जानकारी
एक लीक कोड रिपॉजिटरी में इस चिपसेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें Android 16 से जुड़े कोड में Snapdragon X Elite और Snapdragon X दोनों चिप्स का ज़िक्र मिला है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी Android OS को अब सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसे लैपटॉप और PC में भी लाने की तैयारी कर रही है।
Android PC का नया दौर
अगर यह सच हुआ, तो आने वाले समय में हमें ऐसे लैपटॉप देखने को मिल सकते हैं जो पूरी तरह Android OS पर चलेंगे। इससे यूज़र्स को स्मार्टफोन जैसा अनुभव बड़े स्क्रीन पर मिलेगा। यह Windows या macOS जैसे पारंपरिक सिस्टम को चुनौती दे सकता है।
Qualcomm का नया चिप ‘Mahua’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Qualcomm एक और नया Windows-on-ARM (WoA) प्रोसेसर ‘Mahua’ कोडनेम से बना रहा है। यह दो वर्ज़न में आएगा –
1. हाई-परफॉर्मेंस वर्ज़न, और
2. लो-परफॉर्मेंस वर्ज़न,
जो मौजूदा Snapdragon X चिप जैसी परफॉर्मेंस देने वाला होगा।

मार्केट पर असर
अगर Qualcomm सफल रहा, तो Android PC मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। ऐसे डिवाइस कम कीमत में तेज़ परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी लाइफ दे सकते हैं।
मेरी राय
Qualcomm का यह कदम टेक वर्ल्ड के लिए काफी दिलचस्प है। अगर वाकई में Android PCs मार्केट में आते हैं, तो यह हमारे लैपटॉप इस्तेमाल करने के तरीके को बदल सकता है।
आज हम जो काम मोबाइल पर करते हैं जैसे सोशल मीडिया, वीडियो कॉल या बेसिक एडिटिंग वो सब एक हल्के और सस्ते Android लैपटॉप पर करना आसान हो जाएगा।
बता दें, अभी भी कुछ चुनौतियाँ रहेंगी जैसे सॉफ्टवेयर कम्पैटिबिलिटी, एप्लिकेशन सपोर्ट, और अपडेट्स। लेकिन अगर Qualcomm और Google मिलकर इन मुद्दों को सुलझा लेते हैं, तो Windows और macOS को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा अपडेट! अब यूज़र्स रिज़र्व कर सकेंगे अपना यूज़रनेम!










