Google अपनी लोकप्रिय फोटो ऐप Google Photos में छह बड़े नए फीचर्स जोड़ रही है। इनमें AI Templates, नया ‘Ask Photos’ सर्च टूल, और वायरल Nano Banana मॉडल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन अपडेट्स के जरिए कंपनी फोटो एडिटिंग को अपग्रेड कर रही है। तो चलिए फीचर्स से संबंधित पूरी जानकारी बताते हैं…
Nano Banana मॉडल का इंटिग्रेशन
Google ने अपने AI मॉडल Nano Banana को Photos ऐप में शामिल किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपनी तस्वीरों में बैकग्राउंड बदल सकते हैं, लाइटिंग एडजस्ट कर सकते हैं या नई स्टाइल में फोटो तैयार कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह फीचर एडिटिंग को और ज्यादा क्रिएटिव बनाएगा।
AI Templates: ‘Create with AI’ टैब में नए विकल्प
Google Photos ऐप में एक नया सेक्शन ‘Create with AI’ जोड़ा जा रहा है। यहां यूजर्स को तैयार टेम्पलेट्स मिलेंगे जैसे – ‘प्रोफेशनल हेडशॉट’, ‘हॉलिडे कार्ड’, या ‘आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट’ आदि। इन टेम्प्लेट्स की मदद से यूजर्स बिना ज्यादा एडिटिंग नॉलेज के अपनी तस्वीरों को आकर्षक बना सकेंगे।
iOS यूजर्स के लिए नैचुरल लैंग्वेज एडिटिंग
iPhone और iPad यूजर्स के लिए Google Photos में अब नेचुरल लैंग्वेज एडिटिंग फीचर मिलेगा। यूजर्स केवल टाइप या बोलकर कमांड दे सकते हैं। जैसे अगर आपको बैकग्राउंड चेंज करना है, कोई चीज़ हटानी है या जोड़नी है, ऐप वो आपके लिए ख़ुद एडिट कर देगा।
साथ ही, iOS ऐप का इंटरफेस भी अपडेट किया गया है ताकि यूजर्स को एडिटिंग के दौरान बेहतर अनुभव मिले।
Ask Photos फीचर – तस्वीरें खोजने का स्मार्ट तरीका
Google ने अपने AI पर आधारित Ask Photos फीचर को 100 देशों और 17 नई भाषाओं में उपलब्ध कराया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी गैलरी में साधारण भाषा में सवाल पूछ सकते है।

नया ‘Ask’ बटन
Google Photos में अब एक नया ‘Ask’ बटन भी जोड़ा गया है। इस पर टैप करने से यूजर सीधे AI से बातचीत कर सकता है और अपनी तस्वीरों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
एडिट टूल्स से जुड़े फीचर्स
Google Photos में कुछ नए मिनी एडिट फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे- बंद आंखों को खोलना, मुस्कान एडजस्ट करना, सनग्लास हटाना, स्किन टोन बैलेंस करना। ये एडिट्स अब सिर्फ एक टैप में किए जा सकेंगे।
कब मिलेगा यह अपडेट?
कंपनी ने कहा है कि ये सभी फीचर्स आने वाले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे रोल आउट किए जाएंगे। शुरुआत अमेरिका से होगी, जिसके बाद भारत समेत अन्य देशों में भी यूजर्स को यह अपडेट मिलेगा।
Google Photos का यह अपडेट ऐप को केवल फोटो स्टोरेज प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि एक AI-पावर्ड एडिटिंग टूल में बदल देगा। कंपनी का फोकस यूजर्स को बिना किसी प्रोफेशनल स्किल के आसान और स्मार्ट एडिटिंग अनुभव देना है।
मेरी राय
Google Photos के ये नए फीचर्स साफ दिखाते हैं कि कंपनी अब पूरी तरह एआई पर आधारित एडिटिंग पर फोकस कर रही है। पहले जहां यह ऐप सिर्फ बैकअप और स्टोरेज के लिए जानी जाती थी, अब धीरे-धीरे यह क्रिएटिव और स्मार्ट फोटो ऐप बनता जा रहा है।
मुझे सबसे अच्छा फीचर लगा- ‘Ask Photos’ और AI Templates, क्योंकि यह यूजर के सोचने के तरीके को ही एडिटिंग में बदल देता है। हालांकि, AI जनरेटेड एडिट्स के साथ एक सवाल ज़रूर उठता है, क्या तस्वीर अब असली रहेगी या पूरी तरह बनाई हुई? क्रिएटिविटी के लिहाज से ये शानदार कदम है, लेकिन असली और एडिटेड फोटो की सीमा अब और धुंधली होती जा रही है।
कुल मिलाकर, Google Photos का यह अपडेट स्मार्टफोन फोटोग्राफी को अगले स्तर पर ले जाने वाला है। आने वाले महीनों में ये देखना होगा कि ये फीचर्स भारत में कितनी तेजी से रोलआउट होते हैं और लोग इन्हें किस तरह अपनाते हैं।
यह भी पढ़ें: UIDAI का बड़ा ऐलान! नया Aadhaar ऐप करेगा आपकी सारी मुश्किलें आसान











