---Advertisement---

Samsung Galaxy S26 Series: तीनों मॉडल्स में मिलेगी सबसे फास्ट RAM, 12GB से होगी शुरुआत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy S26 Series

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung Galaxy S26 Series जिसे लेकर मार्केट में चर्चा जोरो शोरो से चल रही है। वहीं, इस सीरीज को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, अभी तक सैमसंग की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, अब जैसे-जैसे Samsung Galaxy S26 Series लॉन्च पास आ रहा है, इस फ्लैगशिप लाइनअप के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ऑनलाइन बाते होने लगी हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ मॉडल्स में इन-हाउस 2nm Exynos 2600 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि कुछ रीजनल वेरिएंट्स में Qualcomm के 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट देखने को मिल जाएगा। अब एक नई लीक से यह भी पता चला है कि यह सीरीज कई हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ फास्ट रैम सपोर्ट करेगी।

Samsung Galaxy S26 Series फोन्स में मिल सकती है फास्ट रैम

टिप्स्टर PhoneArt (@UniverseIce) के X पोस्ट के अनुसार, Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra तीनों मॉडल्स में Samsung की लेटेस्ट LPDDR5X RAM दी जाएगी, जो 10.7Gbps पीक डेटा रेट पर काम करेगी।

ये मौजूदा Galaxy S25 Ultra में इस्तेमाल किए गए 8.5Gbps रैम की अपेक्षा में एक बड़ा अपग्रेड है। ऐसा इसलिए क्योंकि, रिपोर्ट के अनुसार, ये नेक्स्ट-जेन रैम फिलहाल मास प्रोडक्शन में है और सभी वेरिएंट्स में 12GB कैपेसिटी से शुरू होगी।

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी साल की शुरुआत में इसी टिप्स्टर ने यह भी दावा किया था कि Samsung Galaxy S26 Ultra में यूजर्स को 10.7Gbps ट्रांसफर स्पीड वाली LPDDR5X RAM मिल जाएगी। अब नई लीक से संकेत मिल रहे हैं कि सैमसंग ने ये अपग्रेड पूरे लाइनअप में लाने का फैसला किया है।

फीचरविवरण
टिप्स्टर का दावाइसी साल की शुरुआत में टिप्स्टर ने बताया था कि Samsung Galaxy S26 Ultra में 10.7Gbps ट्रांसफर स्पीड वाली LPDDR5X RAM मिलेगी।
नई जानकारीअब लीक से संकेत हैं कि सैमसंग यह अपग्रेड पूरे S26 लाइनअप में लाने की तैयारी में है।
RAM टाइपLPDDR5X (10.7Gbps ट्रांसफर स्पीड)
RAM की स्पीडयह सैमसंग की अब तक की सबसे तेज़ RAM बताई जा रही है।
परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंटओवरऑल परफॉर्मेंस, रिस्पॉन्सिवनेस और मल्टीटास्किंग एफिशियंसी में बड़ा सुधार।
बढ़ी हुई बैंडविड्थ के फायदे– बेहतर प्रोसेसिंग पावर
– तेज सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन
– स्मूद डेटा हैंडलिंग
– प्रोडक्टिविटी और गेमिंग में सुधार

नई 10.7Gbps LPDDR5X मेमोरी फिलहाल सैमसंग की सबसे तेज़ रैम बताई जा रही है, जी हां जो ओवरऑल परफॉर्मेंस, रिस्पॉन्सिवनेस और मल्टीटास्किंग एफिशियंसी को और भी शानदार बनाती है।

Samsung Galaxy S26 Series

बात करें बढ़ी हुई बैंडविड्थ की तो ये न सिर्फ प्रोसेसिंग पावर को और भी शानदार करेगी, बल्कि सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन और डेटा हैंडलिंग को भी पहले की अपेक्षा फास्ट बनाएगी, जिससे प्रोडक्टिविटी और गेमिंग दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy S26 Series में कैमरा होगा बेहतर

एक दूसरे पोस्ट में, टिप्स्टर ने यह दावा किया है कि, ये हाई-स्पीड रैम समझेंगे Samsung Galaxy S26 Series के कैमरा परफॉर्मेंस में भी बड़ा अपडेट लेकर आएगी। जिससे इमेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी और लेंस स्विचिंग और भी ज्यादा स्मूद और शानदार हो जाएगी।

उम्मीद यह भी है कि, ये अपग्रेड पोर्ट्रेट मोड में मूविंग सब्जेक्ट को कैप्चर करते समय गलतियां कम करेगा, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप घटाएगा और पावर एफिशियंसी और थर्मल मैनेजमेंट को बेहतर बनाकर ज्यादा स्टेबल परफॉर्मेंस देगा।

लेखक की राय

Samsung Galaxy S26 Series अपने नए 2nm Exynos और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ परफॉर्मेंस का नया स्तर तय कर सकती है। 10.7Gbps स्पीड वाली LPDDR5X रैम इसे अब तक का सबसे तेज और एफिशियंट गैलेक्सी फ्लैगशिप बना देगी। बेहतर कैमरा प्रोसेसिंग और थर्मल मैनेजमेंट इसके अनुभव को और प्रीमियम बनाएंगे। कुल मिलाकर, Samsung Galaxy S26 Series 2026 की सबसे चर्चित और इनोवेटिव स्मार्टफोन लाइनअप साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Poco X7 Pro 5G: 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर जबरदस्त छूट, अभी खरीदें!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment