---Advertisement---

NetApp और Nasscom Foundation ने भारत में एआई स्किल्स ट्रेनिंग शुरू की

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
NetApp and Nasscom Foundation AI Skills in India

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

टेक कंपनी NetApp ने Nasscom Foundation के साथ मिलकर भारत में अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस की ट्रेनिंग शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का मकसद युवाओं को नई तकनीकों में प्रशिक्षित करना और उन्हें आने वाले डिजिटल जॉब्स के लिए तैयार करना है।

क्या है यह कार्यक्रम?

इस पहल के तहत कर्नाटक और दिल्ली के इंजीनियरिंग छात्रों को एआई और डेटा साइंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग खासकर उन युवाओं के लिए है जो संसाधनों की कमी की वजह से अच्छी तकनीकी शिक्षा नहीं ले पाते।

कितनी देर की ट्रेनिंग होगी?

कुल 180 घंटे का ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। इसमें 120 घंटे तकनीकी स्किल्स जैसे Python, Data Analytics, Machine Learning और Deep Learning सिखाई जाएंगी। साथ ही 60 घंटे का सॉफ्ट स्किल्स कोर्स भी होगा, जिसमें कम्युनिकेशन और करियर गाइडेंस शामिल है।

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और नौकरी में मदद भी दी जाएगी।

महिलाओं और युवाओं पर फोकस

इस प्रोग्राम का एक बड़ा हिस्सा उन युवाओं पर केंद्रित है जो कम सुविधाओं वाले परिवारों से हैं। खासतौर पर महिलाओं को इसमें ज्यादा अवसर दिए जाएंगे ताकि वे भी टेक्नोलॉजी सेक्टर में आगे बढ़ सकें।

क्यों है यह ज़रूरी?

भारत में एआई और डेटा साइंस की मांग लगातार बढ़ रही है। लेकिन अभी भी बहुत से छात्रों के पास इन स्किल्स को सीखने के मौके नहीं हैं। NetApp और Nasscom Foundation का यह कदम उसी कमी को पूरा करने की कोशिश है।

NetApp

NetApp और Nasscom Foundation की यह साझेदारी भारत में एआई और डेटा साइंस शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है। इससे न केवल युवाओं को नई तकनीकों की समझ मिलेगी, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।

मेरी राय

मुझे लगता है कि NetApp और Nasscom Foundation की यह पहल भारत के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। आज के समय में अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस सिर्फ टेक्नोलॉजी की बातें नहीं रहीं। ये अब हर इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में अगर युवाओं को इन स्किल्स की ट्रेनिंग शुरू से ही मिल जाए, तो उनका करियर बहुत मज़बूत हो सकता है।

इस प्रोग्राम की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि यह सिर्फ बड़े शहरों के छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन समुदायों तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है जिनके पास अच्छे संसाधन नहीं होते। खासकर महिलाओं को प्राथमिकता देना एक सराहनीय कदम है।

आज भारत डिजिटल इंडिया की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन असली बदलाव तब ही आएगा जब हर युवा को टेक्नोलॉजी सीखने का समान अवसर मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि NetApp और Nasscom Foundation जैसी पहलें आगे भी जारी रहेंगी और इससे देश में एआई और डेटा साइंस की नई पीढ़ी तैयार होगी।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment