Huawei Mate 80: स्मार्टफोन कंपनियां हर महीने कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। वहीं, अब कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शानदार फीचर्स और पावरपैक स्पेक्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, Huawei इन दिनों अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 20 जीबी रैम के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी इन दिनों अपकमिंग Huawei Mate 80 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
बात करें फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तो कंपनियां अभी 12GB से 16GB की रैम को भी लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। देखा जाए तो, अभी तक जितने भी गेमिंग स्मार्टफोन हैं कम्पनियां इतनी ही रैम ऑफर कर रही हैं। अब हुवावे 20GB रैम के साथ मार्केट में नई रेस शुरू करने जा रही है।
बात करें हुवावे के अपकमिंग स्मार्टफोन की तो Huawei Mate 80 सीरीज में आपको स्मार्टफोन इन-होम Kirin 9030 प्रोसेसर मिल सकता है। देखा जाए तो, इस चिप को लेकर फिलहाल लिमिटेड जानकारी ही सामने आई हैं।
Huawei Mate 80 सीरीज की संभावित खूबियां
Huawei Mate 80 सीरीज में कंपनी चार मॉडल – Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max, और Mate 80 RS Master Edition मार्केट में लॉन्च कर सकती है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि उम्मीद लगाई जा रही है कि Pro Max स्मार्टफोन को Pro+ नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Mate 80 सीरीज के स्मार्टफोन में बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन मिलेगा। देखा जाए तो, हुवावे पिछले कुछ समय से इस कूलिंग फैन को टेस्ट कर रही है।

इसके साथ ही हुवावे के अपकमिंग फोन में आपको अपग्रेडेड 3डी फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर देखने को मिल सकता है। वहीं, इसे लेकर यह भी बताया जा रहा है कि यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने स्टेंडर्ड वेरिएंट स्मार्टफोन में कुछ अन्य और भी शानदार प्रीमियम फीचर ऑफर करने वाली है। वहीं, इस सीरीज के फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सिस्टम, रेड-मैपल-कलर्ड कैमरा मॉड्यूल डिजाइन दिया जाएगा।
लेकिन की राय
Huawei Mate 80 सीरीज 20GB RAM और नए Kirin 9030 प्रोसेसर के साथ फ्लैगशिप रेस में बड़ा बदलाव ला सकती है।बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन और अपग्रेडेड 3D फेस रिकॉग्नाइजेशन इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।
कंपनी पहली बार स्टैंडर्ड मॉडल में भी हाई-एंड फीचर्स देने जा रही है, जो इसे खास बनाता है।
कुल मिलाकर, Mate 80 सीरीज टेक यूज़र्स के लिए पावर, डिजाइन और इनोवेशन का बेहतरीन संयोजन पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव











