OpenAI ने ChatGPT में एक नया ग्रुप चैट फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब कई यूज़र एक ही चैट में एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे। यह फीचर अभी शुरुआती चरण में है और चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराया गया है। आइए फीचर से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….
कैसे काम करेगा नया फीचर?
किसी भी चैट के ऊपर मौजूद People आइकन दबाकर ग्रुप बनाया जा सकेगा। एक ग्रुप में 20 तक यूज़र्स शामिल हो सकेंगे। इनवाइट लिंक के ज़रिए लोग आसानी से ग्रुप में जुड़ सकेंगे। ChatGPT हर मैसेज पर जवाब नहीं देगा बल्कि यह बातचीत देखकर तय करेगा कि कब बोलना है।
ChatGPT Group Chat: क्या खास है?
ग्रुप चैट में साझा किए गए लिंक, नोट्स या सवालों को AI तुरंत समझ कर जवाब देगा। हर सदस्य नाम और फोटो के साथ अपनी पहचान सेट कर सकेगा। यह फीचर Free, Go, Plus और Proसभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा जहाँ रोल-आउट शुरू हो चुका है।
प्राइवेसी को लेकर क्या कहा गया?
OpenAI का कहना है कि आपकी निजी चैट मेमोरी ग्रुप में शेयर नहीं होगी। इसका मतलब जो बातें आपने AI को अलग से सिखाई हैं, वे ग्रुप में दिखाई नहीं देंगी।

क्यों उपयोगी हो सकता है?
इससे ऑफिस या कॉलेज प्रोजेक्ट्स में टीमवर्क आसान होगा। दोस्तों या परिवार के साथ ट्रिप प्लानिंग और आइडिया डिस्कशन भी आसान बन जाएगा। साथ ही ये AI ग्रुप चैट को संगठित और उपयोगी बनाने में मदद करेगा।
फिलहाल सीमित रोल-आउट
यह फीचर अभी कुछ देशों में ही उपलब्ध है। बाकी क्षेत्रों में इसे जल्द ही लाया जाएगा।
मेरी राय
आज तक हम ChatGPT को अकेले इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह टीमवर्क और ग्रुप डिस्कशन में भी शामिल हो सकेगा। कॉलेज प्रोजेक्ट्स, ट्रिप प्लानिंग, ऑफिस टास्क या कंटेंट ब्रेनस्टॉर्मिंग कई जगह यह बहुत मददगार हो सकता है।WhatsApp जैसा अनुभव AI के साथ मिलकर स्मार्ट हो जाएगा। फिलहाल सीमित देशों में रोल-आउट होने से थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा, लेकिन इसकी संभावनाएं बड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: Google का नया फीचर Cameyo, पुराने Windows ऐप्स अब Chrome पर चलेंगे











