चीनी ब्रांड्स Xiaomi, Realme, Vivo, Oppo की अब समस्या बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और नया प्लेयर कूदने वाला है। जी हां तेजी से बढ़ रहे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Philips की एंट्री बहुत जल्द मार्केट में होने वाली है।
कंपनी जल्द भारत में बजट स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर चुकी है। वहीं, हाल ही में Philips ने अपने इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर दिया है। फिलिप्स के ये प्रोडक्ट्स Zenotel के साथ मिलकर लॉन्च किया जाएगा।
Zenotel के साथ साझेदारी
Zenotel भारतीय बाजार में Philips के इन प्रोडक्ट्स को बेचने का काम करेगा। बात दें कि, भारतीय बाजार में Zenotel ही कंपनी के स्मार्टफोन, टैबलेट्स, लैपटॉप, स्मार्टवॉच समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बेचने वाली है। लेकिन, फिलिप्स कई दशक से भारत में कंज्यूर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे कि टीवी, रेडियो आदि बेच रहा है।
टैबलेट्स के डिटेल आए सामने
Philips का अपकमिंग टैबलेट पिछले दिनों ही टीज हुआ है, जिसे Philips Pad Air के नाम से लांच किया जाएगा। कंपनी इसके कई स्पेसिफिकेशन्स टीज कर चुकी है। इसके अलावा बजट फोन की भी तैयारी चल रही है, जिसे जल्द पेश किया जा सकता है। कंपनी के अपकमिंग टैबलेट में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलेगा। यह 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। यह टैबलेट 90Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा।

Philips Pad Air में आपको 7000mAh की शानदार और बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी अगले साल की शुरुआत में स्मार्टफोन और टैबलेट्स के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से फिलहाल स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच के किसी फीचर की जानकारी शेयर नहीं की गई है। आने वाले दिनों में इनके नाम और फीचर्स सामने आ सकते हैं।
भारत में Xiaomi, OnePlus, Oppo जैसे ब्रांड्स स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट, स्मार्टवॉच जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट लॉन्च करती है। अफोर्डेबल प्राइस में अच्छे फीचर्स की वजह से चीनी ब्रांड्स के स्मार्टफोन, टैबलेट आदि यूजर्स काफी पसंद करते हैं।
लेखक की राय
फिलिप्स का भारतीय स्मार्टफोन व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्रवेश प्रतिस्पर्धा को और तेज कर देगा, खासकर चीनी ब्रांड्स के लिए। मजबूत ब्रांड भरोसे और बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए Philips के प्रोडक्ट्स यूज़र्स को एक नया भरोसेमंद विकल्प दे सकते हैं। अगर कंपनी अच्छी क्वालिटी, लंबे समय का सपोर्ट और उचित कीमतें रखती है, तो भारत में इसकी पकड़ मजबूत बनने की संभावना है। अगले कुछ महीनों में Philips के स्मार्टफोन और टैबलेट लाइनअप का प्रदर्शन तय करेगा कि वह इस भीड़भाड़ वाले बाजार में कितनी दूर तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!











