---Advertisement---

Google Pixel यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब मिल गई Call Recording की सुविधा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google ने आखिरकार ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका इंतजार Google Pixel यूजर्स कई सालों से कर रहे थे। वहीं, कंपनी ने अपने पुराने Google Pixel स्मार्टफोन्स के लिए Native Call Recording फीचर का रोलआउट करना शुरू कर दिया है। खास रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर नवंबर वाले Feature Drop और Google Phone ऐप के नए वर्जन के साथ तेजी से चालू हो रहा है।

बता दें कि, Pixel 6 से लेकर Pixel 7 और Pixel 8 तक सभी सपोर्टेड मॉडल्स को अगले कुछ दिनों में यह अपडेट मिलने की उम्मीद है।इससे पहले गूगल ने सितंबर में फीचर की घोषणा की थी, लेकिन अब जाकर इसका असली रोलआउट शुरू हुआ है।

Google Pixel Pixel 6 को भी मिला Call Recording फीचर

गूगल ने अपने नवंबर Feature Drop के साथ Native Call Recording फीचर को भी व्यापक रूप में एक्टिव करना शुरू कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर Google Phone ऐप के वर्जन 198 और नए Beta बिल्ड्स में देखने को मिल सकता है।

हालांकि, इसे लेकर कंपनी पहले ही बता चुकी है कि Google Pixel 6 और उससे नए मॉडल इस फीचर को सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि, Google Pixel 9 और Google Pixel 10 सीरीज में यह फीचर पहले से उपलब्ध है, इसलिए अब Pixel 7 और Google Pixel 8 यूजर्स को भी कुछ ही दिनों में इसका एक्सेस मिलने वाला है।

कैसे काम करेगा नया Call Recording फीचर

आप सभी को बता दें कि, जब कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होगी, तो ऐप दूसरी तरफ के व्यक्ति को एक सर्तक संदेश या बीप बजाकर बता देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, कई देशों के कानूनी नियमों के कारण इसे अनिवार्य किया गया। इसी कारण इसे बंद नहीं किया जा सकता।

Google Pixel

वहीं, अपडेट मिलने के बाद यूजर्स फोन ऐप में Settings > Call Assist सेक्शन में जाकर Call Recording को आसानी से ऑन कर सकते हैं।यहां Unknown कॉल्स की ऑटो-रिकॉर्डिंग और चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स की रिकॉर्डिंग जैसी सेटिंग्स भी मौजूद हैं। को कॉल के दौरान स्क्रीन पर एक Record बटन भी दिखाई देगा जिसे दबाकर मैन्युअली रिकॉर्डिंग शुरू की जा सकेगी।

Pixel Feature Drop में मिले कई नए AI फीचर्स

गूगल ने इस हफ्ते November 2025 Feature Drop भी लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको कई AI-संचालित अपग्रेड देखने को मिल जाएगा। वहीं, Messages ऐप में आया नया Remix टूल Nano Banana मॉडल के तहत फोटो को अलग-अलग स्टाइल में आसानी से बदल सकता है।

इतना ही नहीं इसी के साथ ही AI Notification Summaries अब जरूरी मैसेज विवरण को सबसे पहले और जल्दी दिखाएगा।इसके अलावा नए Scam Alerts चैट मैसेज में संभावित फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

लेखक की राय

गूगल का Native Call Recording फीचर Pixel यूजर्स के लिए लंबे इंतजार के बाद आया बड़ा अपडेट है। नए फीचर ड्रॉप के साथ AI क्षमताओं में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है। कॉल रिकॉर्डिंग की पारदर्शिता और सुरक्षा नियमों का पालन इसकी अहम खासियत है। कुल मिलाकर, यह अपडेट पुराने Pixel मॉडलों को भी ज्यादा उपयोगी और प्रतिस्पर्धी बनाता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment