---Advertisement---

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए चैट करें — सबसे आसान तरीका!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

दुनिया भर के लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। देखा जाए तो, कंपनी यूजर के अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है। अभी हाल ही में कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स भी जोड़ दिए हैं, जिनके बारे में आज भी बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। यहां तक कि कंपनी अब आपको ऐप पर बिना नंबर सेव किए भी चैट करने की सुविधा दे रही है।

अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आपको किसी सर्विस प्रोवाइडर, ई-कॉमर्स सेलर से बात करनी है, तो आपको उसका नंबर सेव करने की कोई जरूरत नहीं है। चौक गए तो बता दें कि, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से ट्रिक बताएंगे। जिसे आप फॉलो करके आसानी से इस अपडेट का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप…

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर चैट कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद किसी भी मौजूदा चैट या खुद की चैट सेक्शन में जाएं।
  • बातचीत के टेक्स्ट बॉक्स में उस व्यक्ति का पूरा फोन नंबर टाइप करें।
  • हो सके तो कंट्री कोड के साथ जैसे +91 या जिस देश का नंबर है वहां का कोड भी डालें।
  • इसके बाद वो नंबर खुद को भेज दें या किसी अपनी पर्सनल चैट में सेंड कर लें।
  • अब भेजा गया नंबर ब्लू हो जाएगा, इस पर टैप करें।
  • नंबर पर क्लिक करने से एक विंडो खुलेगी जिसमें Message on WhatsApp या मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब उस विकल्प को चुनें और चैटिंग शुरू करें।
WhatsApp

जैसे कि ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से बिना नंबर सेव किए किसी से भी चैट कर सकते हैं। बता दें कि, बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर चैट करने का यह सबसे आसान और सबसे फास्ट तरीका है, खासकर तब जब आपको कोई अस्थायी बातचीत शुरू करनी हो। ऐसे में यह ट्रिक काफी सहायता कर सकती है।

लेखक की राय

WhatsApp का यह अपडेट उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद उपयोगी है, खासकर उन स्थितियों में जब केवल तात्कालिक चैट की जरूरत होती है।बिना नंबर सेव किए चैट की सुविधा यूजर प्राइवेसी और ऐप की सुविधा दोनों को बढ़ाती है।
टेक्स्ट बॉक्स के जरिए सीधे चैट शुरू करने का तरीका सरल है और समय बचाता है।
कुल मिलाकर, यह फीचर रोजमर्रा की डिजिटल कम्युनिकेशन को और भी सहज और प्रैक्टिकल बनाता है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment