---Advertisement---

Oppo Find X9 Pro, X9 लॉन्च: 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी के साथ कीमत व फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Oppo Find X9 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Oppo आज भारतीय बाजार में Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को पेश कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में तगड़ा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मौजूद है।

वहीं, Find X9 Pro में आपको 7,500mAh की बैटरी और Find X9 में 7,025mAh की छोटी बैटरी मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से…

Oppo Find X9 Pro, Find X9 Price

Oppo Find X9 Pro के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट को अगर आप खरीदते हैं तो, इसकी कीमत 1,09,999 रुपये पड़ेगी। वहीं Oppo Find X9 के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने पर इसकी कीमत 74,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है।

मॉडलरैम + स्टोरेजकीमतउपलब्ध रंगबिक्री शुरू होने की तारीख
Oppo Find X9 Pro16GB + 512GB₹1,09,999सिल्क व्हाइट, टाइटेनियम चारकोल21 नवंबर से
Oppo Find X912GB + 256GB₹74,999स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे21 नवंबर से
Oppo Find X916GB + 512GB₹89,999स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे21 नवंबर से

Find X9 Pro सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल जैसे रंगों में उपलब्ध है और Find X9 स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में आएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि, इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 21 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

Oppo Find X9 Pro, Find X9 Features & Specifications

Oppo Find X9 Pro

Oppo Find X9 Pro में आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2772×1272 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 3,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी है। वहीं बात करें Oppo Find X9 की तो, इसमें आपको 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रेजोल्यूशन 2760×1256 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi होगी।

फीचरOppo Find X9Oppo Find X9 Pro
डिस्प्ले साइज6.59 इंच AMOLED6.78 इंच AMOLED
रेजोल्यूशन2760×1256 पिक्सल2772×1272 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
आस्पेक्ट रेशियो20:9
पीक ब्राइटनेस3600 nits
पिक्सल डेंसिटी460 ppi450 ppi
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500MediaTek Dimensity 9500
RAM16GB LPDDR5x16GB LPDDR5x
स्टोरेज512GB UFS 4.1512GB UFS 4.1
बैटरी7025mAh7500mAh
वायर्ड चार्जिंग80W80W
वायरलेस चार्जिंग50W50W

खास बात यह है कि, इस दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इन फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। देखा जाए तो Find X9 Pro में 7,500mAh की बैटरी आपको मिल जाएगी। जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Oppo Find X9 में 7,025mAh की छोटी बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Oppo Find X9 Pro, Find X9 कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Find X9 Pro के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल कैमरा, इसी के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, वहीं, 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा मिल जाएगा। जबकि, इस फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दूसरी ओर Find X9 के रियर 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फीचरOppo Find X9Oppo Find X9 Pro
रियर कैमरा (Wide)50MP50MP
अल्ट्रावाइड कैमरा50MP50MP
टेलीफोटो कैमरा50MP200MP
मोनोक्रोम कैमरा2MP2MP
फ्रंट कैमरा32MP (f/2.4)50MP
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित ColorOS 16.0Android 16 आधारित ColorOS 16.0
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 6.0, USB-C 3.2 Gen 1, NFC, GPS, 5GWi-Fi 7, Bluetooth 6.0, USB-C 3.2 Gen 1, NFC, GPS, 5G
लंबाई15.70 cm16.13 cm
चौड़ाई7.39 cm7.65 cm
मोटाई0.80 cm0.83 cm
वजन203g224g

Oppo Find X9 सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन काफी शानदार हैं। वहीं ये एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड है जो ColorOS 16.0 पर काम करते हैं। बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तोज़ Find X9 सीरीज में आपको वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, यूएसबी टाइप सी 3.2 Gen 1, NFC, जीपीएस और 5जी देखने को मिलेगा।

बात आती है डाइमेंशन की तो, Find X9 Pro की लंबाई 16.13 सेमी, चौड़ाई 7.65 सेमी, मोटाई 0.83 सेमी और वजन 224 ग्राम है। वहीं Find X9 की लंबाई 15.70 सेमी, चौड़ाई 7.39 सेमी, मोटाई 0.8 सेमी और वजन 203 ग्राम है।

लेखक की राय

Oppo Find X9 और Find X9 Pro अपनी दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा सेटअप के कारण प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करते हैं। Dimensity 9500 चिपसेट और 7,000mAh से ज्यादा बैटरी इन्हें लंबी चलने वाली और पावरफुल डिवाइस बनाती है। कीमत ऊंची जरूर है, लेकिन फीचर्स और क्वालिटी इसे प्रतिस्पर्धियों के सामने आकर्षक विकल्प बनाते हैं। कुल मिलाकर, यह सीरीज उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में कोई समझौता नहीं चाहते।

यह भी पढ़ें: India Mobile Congress 2025: PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- भारत में 1GB डेटा की कीमत 1 कप चाय से भी कम

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment