भारत में Arattai मैसेजिंग ऐप चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि, यह विदेश ऐप व्हाट्सएप को भी जोरदार टक्कर दे रहा है। लेकिन, इसे लेकर कुछ लोगों का यह कहना है कि, Zoho प्लेटफॉर्म में चैट के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की कमी है, जो प्राइवेसी चाहने वाले यूजर्स के लिए बहुत जरूरी है।
जिसे लेकर अब Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने ऐलान कर दिया है कि, E2E आखिरकार Arattai में आ रहा है, जिसके लिए यूजर्स को कुछ करना होगा। तो चलिए जानते हैं Arattai अपडेट के बारे में विस्तार से …
Arattai में कब मिलेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर E2E रोलआउट के बारे में विस्तार से बताते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा कि यह मंगलवार रात से शुरू होगा। उन्होंने यूजर्स से Arattai ऐप अपडेट करने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा कि “कृपया Play Store/App Store से Arattai ऐप अपडेट करें और अपने कॉन्टैक्ट को भी ऐसा करने के लिए कहिए।”
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से यह स्पष्ट होता है कि सेंडर और रिसिवर के अलावा कोई भी इस शेयर किए गए मैसेज को नहीं पढ़ सकता है। जैसे कि, आप सभी को पता है कि, वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही सभी चैट के लिए E2E फीचर्स के साथ आते हैं।

श्रीधर वेम्बू के मुताबिक, यूजर्स को निजी चैट के लिए E2E सपोर्ट पाने के लिए Arattai का लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करना होगा। इसी के साथ उन्होंने आगे यह भी कहा कि, अगर आप Arattai के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करते हैं और।आपका कॉन्टैक्ट भी लेटेस्ट वर्जन पर है तो आप सिर्फ उसी कॉन्टैक्ट के साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट का उपयोग कर पाएंगे।
Arattai पर E2E कैसे करेगा काम
वहीं देखा जाए तो, जब दोनों तरफ के यूजर्स Arattai के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएंगे तो एक नया एन्क्रिप्टेड चैट सेशन होगा और पिछली नॉन-एन्क्रिप्टेड चैट को आसानी से स्टोर कर लेगा। श्रीधर वेम्बू ने यह भी बताया कि “इसलिए आप ऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वर्जन में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ पुराने चैट सेशन को जारी नहीं रख सकते। पुरानी चैट स्क्रीन आपको बस एंड-टू-एंड चैट स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर देगी।”
आप सभी को बता दें कि, लॉन्च के समय ग्रुप चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सपोर्ट नहीं करेगा। लेकिन,, टीम ग्रुप्स में E2E लाने पर लगातार काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, लॉन्च के समय यूजर्स एन्क्रिप्टेड चैट्स का बैकअप भी नहीं ले पाएंगे।
जिसे लेकर श्रीधर वेम्बू ने बताया कि,, E2E कंवर्सेशन के लिए बैकअप फीचर दो हफ्तों में लॉन्च हो जाएगा। वहीं, Arattai टीम ने यह भी इशारा किया कि, सुरक्षित मैसेजिंग में इस बदलाव के बाद और भी फीचर्स आने वाले हैं। Zoho हेड ने संकेत दिया है कि जल्द ही Arattai में और भी नए फीचर्स जोड़ दिए जाएंगे। जिससे लोग इसका फायदा उठा सके।
लेखक की राय
Arattai में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का आना भारतीय मैसेजिंग स्पेस में बड़ा और सकारात्मक कदम है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं। Zoho का यह अपडेट ऐप को व्हाट्सऐप जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स की बराबरी में खड़ा करेगा।
हालांकि शुरुआत में ग्रुप चैट और बैकअप सपोर्ट न होना सीमित कर सकता है, लेकिन आने वाले अपडेट्स इसे और मजबूत बनाएंगे। कुल मिलाकर, Arattai अब एक भरोसेमंद और सुरक्षित भारतीय विकल्प के रूप में तेजी से उभर रहा है।
यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड











