Vivo X300 Series: वीवो अपनी मच अवेटेड Vivo X300 Series को टेलीकन्वर्टर किट के साथ भारत के बाजारों में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। देखा जाए तो, इस सीरीज को 2 दिसंबर 2025 को पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसमें आपको दो डिवाइस देखने को मिलेगा। पहला Vivo X300 और Vivo X300 Pro
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी अक्टूबर महीने में इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है। जिसके बाद अब इसका ग्लोबल लॉन्च होने जा रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले रिपोर्ट्स और लीक्स से फोन की कीमत और खास फीचर्स के साथ-साथ उनके कलर ऑप्शन का भी पता चलता है।
Vivo X300 की भारत में संभावित कीमत
रिपोर्ट्स की माने तो, Vivo X300 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 74,999 रुपये हो सकती है जबकि 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन इस सेल के दौरान इसकी कीमत कम होगी। एक अन्य सोर्स के मुताबिक 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत 80,999 रुपये हो सकती है।
X300 प्रो के लिए टेलीकन्वर्टर किट
तकनीकी दिग्गज Vivo X300 Pro मॉडल के लिए टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, यह किट Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस से लैस होगा जो ऑप्टिकल जूम क्षमताओं को और भी बढ़ाएगा। इसके अलावा यह तुरंत लेंस पहचान के लिए NFC को सपोर्ट करने में भी आपकी सहायता करेगा। आप फोन के कैमरा ऐप के जरिए टेलीकन्वर्टर किट को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।
कलर ऑप्शंस

लीक हुई रिपोर्ट से यह भी अनुमान मिलता है कि Vivo X300 को भारत में खासतौर से समिट रेड रंग में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल स्तर पर देखा जाए तो, यह डिवाइस मिस्ट ब्लू और फैंटम ब्लैक सहित दो रंगों में मुहैया हो सकती है। वैसे 300 प्रो ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्लैक में आ सकता है।
Vivo X300 Series के स्पेसिफिकेशन
Vivo X300 Series में आपको 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट, बेहतर फोटोग्राफी और प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस के लिए VS1 प्रो और V3+ इमेजिंग चिप्स का प्रयोग किया गया है। बता दें कि, Vivo X300 Series एंड्रॉइड 16-बेस्ड है। जो ओरिजिनओएस 6 पर काम करता है।
वहीं, Vivo X300 Pro में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.57) Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 200-मेगापिक्सल (f/2.67) HPB APO टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।
लेखक की राय
Vivo X300 सीरीज अपने टॉप-टियर कैमरा सेटअप और ज़ाइस टेलीकन्वर्टर किट के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी चुनौती पेश करेगी। Dimensity 9500 चिपसेट और डुअल इमेजिंग चिप्स इसे परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी दोनों में बेहद मजबूत बनाते हैं। कीमत थोड़ी ऊँची है, लेकिन फीचर्स और कैमरा-क्वालिटी इसे वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बना सकती है। कलर ऑप्शंस और डिजाइन भी प्रीमियम यूज़र्स को आकर्षित करने में सफल होंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता











