---Advertisement---

Nykaa AI Skin Scan: आम यूज़र के लिए आसान स्किन चेकअप!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Nykaa AI Skin Scan

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आजकल स्किनकेयर चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कौनसी क्रीम चलेगी, कौन-सा सीरम अच्छा है… समझ ही नहीं आता। Nykaa ने इसी परेशानी को आसान करने के लिए अपनी ऐप में एक नया फीचर- Skin Scan जोड़ दिया है।

यह फीचर AI की मदद से आपकी सेल्फी देखकर आपकी स्किन का पूरा छोटा-सा हेल्थ रिपोर्ट दे देता है। इसके लिए बस ऐप खोलकर कैमरा ऑन करें और एक फोटो ले लें।

Skin Scan करता क्या है?

आपकी स्किन के अलग-अलग पॉइंट्स को स्कैन करता है। देखता है कि स्किन कितनी टाइट है, कितनी सूखी है और पोर्स कितने दिख रहे हैं। डार्क स्पॉट, फाइन लाइन्स, एक्ने, ऑयली पार्ट सब की जानकारी देता है। साथ ही आपकी स्किन की अनुमानित उम्र भी बता देता है।

और सबसे मजेदार बात यह कि आपकी स्किन आपके उम्र के बाकी लोगों से कैसी है, यह तुलना भी दिखाता है। ऐप में सब कुछ बहुत साफ और आसान तरीके से दिखाई देता है, जैसे आपके चेहरे का एक छोटा सा स्किन मैप हो।

फिर क्या होता है?

जब रिपोर्ट बन जाती है तो ऐप आपके स्किन टाइप के हिसाब से क्लेंज़र, सीरम, मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन वगैरह के सुझाव देती है। इसका मतलब रैंडम प्रोडक्ट लेने की जगह अब सीधा पता लग जाता है कि आपकी स्किन को वास्तव में क्या चाहिए।

क्यों अच्छा लगा?

घर बैठे आपको एक मिनी स्किन चेकअप मिल जाता है। अपनी स्किन की प्रोग्रेस देख सकते हो पहले और अब में कितना अंतर है। प्रोडक्ट खरीदने का कन्फ्यूज़न काफी कम हो जाता है। यह प्रोफेशनल जैसी रिपोर्ट, लेकिन बहुत आसान भाषा में दे देती है।

NykaAIScan

कैसे यूज़ करना है?

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको बस Nykaa ऐप अपडेट करना होगा। इसके बाद Skin Scan पर जाएँ और सेल्फी लें, रिपोर्ट मिल जाएगी।

मेरी राय

Nykaa का नया AI पर आधारित Skin Scan फीचर स्किनकेयर को अब और भी डेटा-ड्रिवन और पर्सनलाइज्ड बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम लगता है।

यूज़र सिर्फ एक सेल्फी लेकर अपनी त्वचा की स्थिति का तुरंत आकलन कर सकते हैं। मेरी नज़र में यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो सही स्किनकेयर चुनने में अक्सर उलझ जाते हैं और हमेशा एक सरल, विश्वसनीय गाइड की तलाश में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Windows में बड़ा बदलाव? Microsoft के Agentic OS को लेकर बढ़ी बहस

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment