BSNL ने अपने लोकप्रिय ₹107 वाले प्रीपेड प्लान की वैधता एक बार फिर कम कर दी है। पहले यह प्लान 35 दिन का था, बाद में इसे 28 दिन कर दिया गया था और अब यह सिर्फ 22 दिन का रह गया है। कंपनी ने प्लान की वैधता में कटौती की है, लेकिन इसके फायदे यानि डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स को नहीं बदला है। इसका मतलब है कि आपको अब इस प्लान को पहले से ज्यादा जल्दी रिचार्ज करना पड़ेगा।
BSNL प्लान में क्या-क्या मिलता है?
इस प्लान में यूजर को कुल 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 40 Kbps तक गिर जाती है, जो बेसिक मैसेजिंग या हल्के-फुल्के काम के लिए होती है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में 200 मिनट का फ्री वॉयस टाइम मिलता है, जिसे आप लोकल, STD या रोमिंग में MTNL नेटवर्क सहित इस्तेमाल कर सकते हैं।
SMS की बात करें तो लोकल संदेश भेजने पर ₹0.80, नेशनल SMS पर ₹1.20 और इंटरनेशनल SMS पर ₹6 चार्ज लगता है। अगर आप 3GB से ज्यादा डेटा यूज़ कर लेते हैं, तो अतिरिक्त डेटा पर 25 पैसे प्रति MB का चार्ज लगेगा।
BSNL Plan: वैधता कम होने का यूजर्स पर क्या असर?
वैधता घटाकर 22 दिन कर देने का मतलब है कि यूजर को अब हर महीने लगभग दो बार इस प्लान से रिचार्ज करना पड़ेगा। इससे प्लान की प्रति दिन की लागत बढ़ जाती है और कुल खर्च पहले से ज्यादा होता है। कई यूजर्स इसे एक तरह की छुपी हुई कीमत बढ़ोतरी मान रहे हैं क्योंकि प्लान की कीमत और बेनिफिट्स तो वही हैं, लेकिन वैधता कम होने से खर्च बढ़ जाता है।

क्या यह प्लान अब भी फायदेमंद है?
अगर आपको सिर्फ बेसिक कॉलिंग और हल्के-फुल्के इंटरनेट के लिए सस्ता विकल्प चाहिए, तो यह प्लान अभी भी ठीक है। लेकिन अगर आप लंबी वैधता चाहते हैं या बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं, तो BSNL और अन्य कंपनियों के लंबे वैधता वाले प्लान आपके लिए बेहतर हो सकते हैं। इस रेंज में 28 या 30 दिन वाले अन्य विकल्प भी ज्यादा संतुलित साबित होते हैं।
मेरी राय
BSNL का ₹107 प्लान पहले अपनी लंबी वैधता और कम कीमत के कारण काफी लोकप्रिय था, लेकिन वैधता बार-बार कम होने से अब इसका बैलेंस थोड़ा बिगड़ गया है। 22 दिन की वैलिडिटी एक सस्ते प्लान के लिए काफी कम लगती है, क्योंकि यूज़र को महीने में दो बार रिचार्ज करना पड़ेगा। बेनिफिट्स ठीक हैं 3GB डेटा और 200 मिनट कॉलिंग लेकिन बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन इसे कम आकर्षक बना देती है।
मेरी नजर में BSNL को ऐसे लो-प्राइस प्लान्स में कम से कम 28 से 30 दिन की validity देनी चाहिए। इससे यूज़र को स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा और प्लान की वैल्यू भी बेहतर लगेगी। अभी यह प्लान उन लोगों के लिए ठीक है जिन्हें बस बेसिक इंटरनेट और थोड़ी कॉलिंग चाहिए, लेकिन लंबे समय वाला किफायती रिचार्ज ढूंढने वालों के लिए यह उतना मज़बूत विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें: Windows में बड़ा बदलाव? Microsoft के Agentic OS को लेकर बढ़ी बहस












