Indkal Technologies के स्वामित्व वाले ब्रांड के पहले स्मार्टफोन के रूप में Wobble One को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए आखिरकार लॉन्च कर ही दिया है। वहीं, ये नया फोन AI पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लैस होगा।
वहीं, ये होल पंच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। बता दें कि, ये लेटेस्ट फोन कंपनी की एपिक हाइपरइंजन गेमिंग तकनीक के साथ आता है, तो चलिए जानते हैं Wobble One की कबसे शुरू होगी बिक्री…
Wobble One Price in India
भारतीय बाजार में Wobble One को अगर आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 22,000 रुपए पड़ेगी। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको दो वेरिएंट और मिल जाएंगे। जो कि, 8GB रैम/256GB और 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इन वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।
Wobble One Specifications
ऑपरेटिंग सिस्टम: वॉबल वन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर काम करता है।
स्क्रीन: इस हैंडसेट में 6.67 इंच फुल- एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आती है।
चिपसेट: वॉबल वन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है।

कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए Wobble One फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-600 कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड/बोकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
बैटरी बैकअप: कंपनी ने इस बात का खुलासा तो नहीं किया है कि ये फोन कितने mAh की बैटरी के साथ आता है लेकिन ये जरूर बताया गया है कि ये फोन 47 घंटे तक कॉलिंग, 24 घंटे वीडियो प्लेबैक और 22 दिनों तक स्टैंडबाय मोड में चलता है।”
लेखक की राय
Wobble One अपने कैमरा सेटअप, डिस्प्ले क्वालिटी और Dolby Vision-Atmos फीचर्स के कारण मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बन सकता है। Dimensity 7400 इसे परफॉर्मेंस के मामले में भी पावरफुल बनाता है। Android 15 और AI-कैमरा फीचर्स इसके यूज़र अनुभव को बेहतर करते हैं। यदि कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह लॉन्च के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Apple का नया iPad Pro होगा और भी पावरफुल, मिलेगी नई M6 चिप और कूलिंग टेक्नोलॉजी













