---Advertisement---

Vivo X300, X300 Pro की भारत में कीमत लीक: 16GB RAM और 200MP कैमरा!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X300

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Vivo X300 सीरीज के लॉन्च से पहले इसका भारत में प्राइस लीक हो गया है। जी हां, बता दें कि, इस सीरीज को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस फोन को सबसे पहले कंपनी ने चीनमें पेश किया था। फिलहाल इस सीरीज में आपको X300, X300 Pro मॉडल्स देखने को मिल जाएगा।

अब दोनों फोन लगभग उन्हीं स्पेसिफिकेशंस के साथ भारत में भी लॉन्च होने जा रहे हैं। इनके सभी फीचर्स सामने हैं लेकिन प्राइसिंग अभी तक सामने नहीं आई थी। अब लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन मॉडल्स का प्राइस भी सामने आ गया है।

Vivo X300 & X300 Pro Price

Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले कीमत के बारे में खुलासा हो गया है। वहीं, दोनों ही फोन में आपको धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएगा। खास बात यह है कि, कंपनी ने फोटोग्राफी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इनकी प्राइसिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है।

मॉडलRAM + Storageभारत कीमतचीन कीमत (लगभग)
Vivo X30012GB + 256GB₹75,999₹54,700
X30012GB + 512GB₹81,999
X30016GB + 512GB₹85,999
Vivo X300 Pro16GB + 512GB (सिंगल वेरिएंट)₹1,09,999₹75,000
Vivo X300 Pro – Photography Kit₹19,999 (अलग से खरीदना पड़ेगा)

सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार टिप्स्टर ने यह बताया है कि Vivo X300 फोन की कीमत भारत में 75,999 रुपये से प्रारंभ हो रही है। जिसमें इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आएगा। वहीं, इसके 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 81,999 रुपये होगी। फोन का 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 85,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Vivo X300 Pro एक शानदार स्मार्टफोन है। वहीं, भारत में फोन की कीमत का खुलासा भी टिप्स्टर ने कर दिया है। इतना ही नहीं, Vivo X300 Pro का सिंगल वेरिएंट ही मिल जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo X300 Pro के सिंगल कीमत जिसमें आपको 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, टिप्स्टर का यह भी कहना है कि फोन के साथ आने वाली फोटोग्राफी किट की कीमत 19,999 रुपये होगी जिसे अलग से खरीदना पड़ेगा।

वहीं, चीनी मॉडल्स से तुलना किया जाए तो इनकी भारतीय कीमत काफी ज्यादा है। चीन में फोन का 12 जीबी रैम, 256 जीबी वेरिएंट लगभग 54,700 रुपये से स्टार्ट होता है। जबकि प्रो मॉडल करीबन 75,000 रुपये में आता है। अगर टिप्स्टर द्वारा बताई कीमतें सच साबित होती हैं तो फोन भारत में काफी महंगे दाम में बेचे जाएंगे।

Vivo X300


Vivo X300 Pro Specifications

Vivo X300 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इस फोन में आपको 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी मिल जाएगा। बात करें कैमरा सेटअप की तो, Vivo X300 Pro फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, और 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 6510mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि, स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 6040mAh की बैटरी दी थी।

लेखक की राय

Vivo X300 सीरीज फीचर्स के मामले में बेहद पावरफुल है, खासकर कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए।
लेकिन भारतीय मार्केट में लीक हुई कीमतें आम यूजर्स के बजट से काफी ऊपर लगती हैं।
चीन की तुलना में यहां दोनों मॉडलों का प्राइस काफी ज्यादा रखा गया है, जो खरीदारों को सोचने पर मजबूर कर सकता है। अगर कीमतें कम होतीं, तो यह सीरीज प्रीमियम सेगमेंट में धमाकेदार विकल्प बन सकती थी।

यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment