---Advertisement---

ChatGPT Atlas लॉन्च: macOS यूज़र्स के लिए नया AI ब्राउज़र

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ChatGPT Atlas for MacOS Feature इमेज क्रेडिट- TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने ChatGPT Atlas नाम का नया AI-बेस्ड ब्राउज़र लॉन्च किया है, जो macOS यूज़र्स के लिए ब्राउज़िंग को पूरी तरह नया अनुभव देने वाला है। यह ब्राउज़र ChatGPT को आपके वेब एक्सपीरियंस में जोड़ता है, जिससे आप किसी भी पेज को देखते हुए तुरंत AI से मदद ले सकते हैं। यहाँ पर बिना टैब बदले आप सारांश, स्पष्टीकरण और गाइडेंस एक ही स्क्रीन पर प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार दे बताते हैं…

Side Chat: हर पेज पर तुरंत AI की मदद

ChatGPT Atlas में Side Chat फीचर आपके काम को बहुत आसान बना देता है। कोई भी वेबसाइट खोलते ही साइड में ChatGPT उपलब्ध रहता है। आप उससे पेज का सारांश, पॉइंट्स, समझने में मुश्किल लाइनों का आसान अर्थ या किसी विषय पर एक्स्ट्रा जानकारी मांग सकते हैं। यह फीचर खासकर रिसर्च, स्टडी, न्यूज़ और कंटेंट क्रिएशन करने वालों के लिए बहुत उपयोगी है।

Agent Mode: AI अब आपके लिए काम भी करेगा

इस ब्राउज़र का सबसे पावरफुल फीचर Agent Mode है। यह AI को सिर्फ जवाब देने तक सीमित नहीं रखता है। बल्कि उसे आपके लिए काम करने की पावर देता है। आप AI को कह सकते हैं कि किसी वेबसाइट से डेटा निकालो, कीमतो की तुलना करो, फॉर्म भरकर आग बढ़ाना आदि। Agent Mode कई स्टेप वाले काम खुद कर सकता है। यह अभी प्रीव्यू में है, लेकिन इसका भविष्य बहुत बड़ा है।

Memory फीचर: आपकी पसंद को याद रखेगा

ChatGPT Atlas में Memory फीचर भी है, जो आपके उपयोग का तरीका समझकर आगे उसी हिसाब से मदद करता है। अगर आप इसे ऑन करते हैं, तो ब्राउज़र आपकी स्टाइल, आपकी जरूरतें और पिछले इंटरैक्शन याद रख सकता है। इससे हर बार ChatGPT को नए सिरे से बताने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि प्राइवेसी के लिहाज से यह फीचर सोचकर उपयोग करना बेहतर है।

OpenAI

ChatGPT Atlas: Vertical Tabs और साफ-सुथरा इंटरफेस

ब्राउज़र में vertical tabs दिए गए हैं, जिससे एक साथ कई टैब संभालना आसान हो जाता है। यह फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है जो Chrome या Edge से आते हैं और दर्जनों टैब्स में काम करते हैं। इंटरफेस हल्का, क्लीन और macOS के साथ बहुत स्मूद महसूस होता है।

ChatGPT Atlas: Extensions Import और iCloud Passkeys

Atlas आपको अपने पुराने ब्राउज़र से एक्सटेंशन इम्पोर्ट करने की सुविधा देता है, जिससे नई शुरुआत में समय नहीं लगता। इसके अलावा iCloud Passkeys का सपोर्ट भी है, जो लॉगिन को सुरक्षित और आसान बनाता है। Mac यूज़र्स के लिए यह बड़ा प्लस पॉइंट है।

Cursor Chat: लिखते समय करेगा मदद

किसी ईमेल, फॉर्म, ब्लॉग या डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट बॉक्स में कुछ लिख रहे हों, तो ChatGPT वहीं इनलाइन आपकी मदद करेगा। Cursor Chat फीचर बिना विंडो बदले सुझाव देता है। इसका मतलब आपको पूरा AI असिस्टेड राइटिंग अनुभव एक ही जगह मिलेगा।

मेरी राय

कुल मिलाकर, ChatGPT Atlas ब्राउज़िंग को तेज़ बनाने के साथ-साथ स्मार्ट और इंटेलिजेंट भी बना रहा है। यह स्टूडेंट्स, राइटर्स, जर्नलिस्ट्स, ऑफिस प्रोफेशनल्स और हर उस व्यक्ति के लिए बेस्ट है जिसका काम पढ़ने, समझने और जानकारी निकालने पर आधारित है। इसके फीचर्स नए हैं, इंटरफेस भी अलग है, इसलिए थोड़ा समय लग सकता है लेकिन प्रोडक्टिविटी पर इसका प्रभाव तुरंत महसूस होता है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट बंद! Cloudflare की बड़ी गड़बड़ी से मचा हड़कंप!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment