---Advertisement---

Nano Banana 2 क्या है? गूगल का नया AI इमेज टूल इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Nano Banana 2

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google DeepMind ने एक बड़ा अपडेट दिया है। जो कि, Nano Banana 2 है। इसकी खास बात यह है कि, फ़िलहाल ये बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर छा रहा है। बता दें, मौजूदा नैनो बनाना मॉडल की जबरदस्त सफलता के बाद Google ने अब Gemini 3 Pro आर्किटेक्चर पर बेस्ड एक ज्यादा रिफाइन और पावरफुल वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

इसमें स्टूडियो क्वालिटी वाले विजुअल्स, मल्टी लैंग्वेज टेक्स्ट रेंडरिंग और गूगल सर्च सेग्लोबल इंफॉर्मेशन क्रिएटर के लिए कई शानदार टूल्स और फीचर्स मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि कितना अलग है Nano Banana 2…

क्या है Nano Banana 2

गूगल वर्कस्पेस अपडेट के मुताबिक, Nano Banana 2 या Nano Banana Pro नेक्स्ट जेन का इमेज जनरेशन और एडिटिंग मॉडल है। जो कि, हाई 2K और 4K रेजॉल्यूशन, एडवांस एडिटिंग कंट्रोल और इमेज में क्लैरिटी को देता है। आसान भाषा में कहा जाए तो, यूजर्स मॉडल को इलायची चाय के बारे में एक इन्फोग्राफिक बनाने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकता है, जिसमें असल दुनिया के फैक्ट, स्टेब बाय स्टेब विजुअल और मल्टी लैंग्वेज टेक्स्ट देखने को मिलेंगे।

वहीं, यह मॉडल दुनिया भर की जानकारी के लिए Google सर्च का प्रयोग करता है, जिससे यह विजु्अल बनाते हुए रियल टाइम का डाटा जैसे कि मौसम आदि को शामिल कर सकता है। Nano Banana 2 को कई प्लेटफॉर्म पर Gemini ऐप, Google Ads, Google Workspace और एंटरप्राइज API में रोल आउट किया जा रहा है। Google का कहना है कि इस वर्जन में बिल्ट इन सिंथआईडी वॉटरमार्क भी हैं जो इमेज को AI-जनरेटेड के तौर पर वाटरमार्क करते हैं।

Nano Banana 2

Nano Banana 2 पिछले मॉडल से कितना है अलग

Nano Banana 1 अपने शानदार प्रदर्शन से यानी कि, इमेज-एडिटिंग सुविधा और मीम जैसे फिगरिन से सभी को चौका कर रख दिया था। अपडेट का मतलब होता है और भी खास तो, Nano Banana 2 एक ज्यादा रिफाइन मॉडल बनकर आया है। इसमें यूजर्स को 4K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट और लाइट, डेप्थ और कंपोजिशन पर स्टूडियो ग्रेड कंट्रोल शामिल कई फीचर्स मिल जाएंगे।

देखा जाए तो, पिछले वर्जन में जहां इमेज में टेक्स्ट अक्सर थोड़ा अजीब होता था या साफ नहीं नजर आता था, लेकिन Nano Banana 2 टाइपोग्राफी और मल्टी लैंग्वेज टेक्स्ट को प्रोफेशनल तरीके से आसानी से मैनेज करता है। देखा जाए तो, एडवांस मॉडल रियल वर्ल्ड के रेफ्रेंस के मामले में इमेज बनाने के लिए Google सर्च को इंटीग्रेट करता है, जो पिछले वर्जन में मौजूद नहीं था। मल्टी-इमेज इनपुट और रेफ्रेंस स्टाइल कंट्रोल के साथ प्रो वर्जन ब्रांडिंग और प्रोफेशनल वर्कफ्लो के लिए बेहतर है। Nano Banana 2 ज्यादा प्रोफेशनल तौर पर तैयार है।

लेखक की राय

Nano Banana 2 पिछले वर्जन से ज्यादा पावरफुल, साफ और प्रोफेशनल रिज़ल्ट देता है। 4K क्वालिटी, रियल-टाइम गूगल सर्च डेटा और बेहतरीन मल्टी-लैंग्वेज टेक्स्ट इसे क्रिएटर्स और डिज़ाइनर्स के लिए बेहद उपयोगी बनाते हैं। एडिटिंग कंट्रोल भी शानदार हैं, जिससे आउटपुट और रियलिस्टिक लगता है।

यह भी पढ़ें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment