---Advertisement---

Huawei Enjoy 70X Premium Edition लॉन्च: 6,100mAh बैटरी और कर्व्ड डिस्प्ले, कीमत करीब 24 हजार रुपये

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Huawei Enjoy 70X Premium Edition

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Huawei ने चुपचाप चीन में Enjoy सीरीज में एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। वहीं, कंपनी ने Huawei Enjoy 70X Premium Edition को देश में लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड का ये लेटेस्ट हैंडसेट कुछ दिलचस्प फीचर्स के साथ मार्केट में आया है। इनमें 6.78-इंच OLED डिस्प्ले, Kirin 8000 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और दूसरे फीचर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Huawei Enjoy 70X Premium Edition की कीमत

बात करें कीमत की तो, Huawei Enjoy 70X Premium Edition की कीमत चीन में CNY 1,899 (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू होती है, जो 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 8GB RAM + 512GB ऑप्शन की कीमत CNY 2,199 (लगभग 27,800 रुपये) है।

वेरिएंटचीन में कीमत (CNY)भारतीय कीमत (लगभग)
8GB RAM + 256GB StorageCNY 1,899₹24,000
8GB RAM + 512GB StorageCNY 2,199₹27,800

स्मार्टफोन को Huawei के ऑनलाइन स्टोर से चीन में खरीदा जा सकता है। ये सैंड गोल्ड, स्टारी ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

Huawei Enjoy 70X Premium Edition के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy 70X Premium Edition स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच का Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 1224×2700 पिक्सल है। वहीं, इस पैनल में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 437ppi पिक्सल डेंसिटी और 2160Hz PWM डिमिंग भी शामिल किया गया है। खास बात यह है कि, इस फोन को IP64 की रेटिंग दी गई है, जो वाटर और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करता है।

Huawei Enjoy 70X Premium Edition

हैंडसेट इन-हाउस Kirin 8000 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है और इसमें 8GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी आसानी से मिल जाएगा। वहीं, फोन के रियर पैनल पर आपको डुअल-कैमरा सेटअप मिल जाएगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (f/1.9 अपर्चर, OIS सपोर्ट) और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) का कॉम्बिनेशन दिया गया है। जबकि, फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.78-इंच Full HD+ कर्व्ड AMOLED
रिज़ॉल्यूशन1224 × 2700 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
पिक्सल डेंसिटी437ppi
PWM डिमिंग2160Hz
IP रेटिंगIP64 (वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट)
प्रोसेसरKirin 8000 (इन-हाउस चिपसेट)
रैम8GB
स्टोरेज512GB तक
रियर कैमरा50MP प्राइमरी (f/1.9, OIS) + 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.4)
फ्रंट कैमरा8MP (f/2.0)
ऑपरेटिंग सिस्टमHarmonyOS 4.2
बैटरी6,100mAh
फास्ट चार्जिंग40W
कनेक्टिविटीWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C
डाइमेंशन164 × 74.88 × 7.98mm
वजन189 ग्राम

खास बात यह है कि, Huawei Enjoy 70X Premium Edition HarmonyOS 4.2 पर चलता है और इसमें 6,100mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बात करें कनेक्टिविटी की तो, इसमें आपको कई फीचर्स मिल जाएंगे। जैसे कि, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C पोर्ट इत्यादि। वहीं, इस फोन का साइज़ 164 x 74.88 x 7.98mm है और वजन 189 ग्राम है।

लेखक की राय

Huawei का यह फोन फीचर्स के हिसाब से मजबूत लगता है, खासकर इसका डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा सेटअप। हालांकि यह फिलहाल चीन तक सीमित है, लेकिन यदि यह भारत में आया तो मिड-रेंज फोन मार्केट में अच्छी चुनौती दे सकता है। कीमत भी दी गई सुविधाओं के हिसाब से संतुलित दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment