OpenAI ने अपने ChatGPT प्लेटफॉर्म में एक नया और स्मार्ट टूल शॉपिंग रिसर्च लॉन्च किया है। यह फीचर आपकी ऑनलाइन शॉपिंग को अब आसान और तेज़ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अब यूज़र सिर्फ चैट करके अपनी पसंद बताकर सही प्रोडक्ट्स की लिस्ट हासिल कर सकते हैं। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….
यह फीचर कैसे काम करता है?
शॉपिंग रिसर्च यूज़र से हल्की-फुल्की बातचीत करके उनकी जरूरतें समझता है। आप बस एक प्रॉम्प्ट लिखते है और ChatGPT आपसे कुछ सवाल पूछकर आपकी पसंद को बेहतर तरीक़े से रिफाइन करता है।
इसके बाद यह आपको प्रोडक्ट्स की एक विज़ुअल लिस्ट दिखाता है, जिसमें फोटो, कीमत, नाम और लिंक शामिल होते हैं। आप अपनी पसंद और नापसंद के विकल्प चुनकर सुझावों को बेहतर बना सकते हैं।
कौन-कौन से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध?
यह फीचर सभी प्लेटफॉर्म्स मोबाइल ऐप, डेस्कटॉप और वेब पर उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात यह Free, Go, Plus, और Pro सभी प्लान्स के लिए उपलब्ध है।
यूज़र को क्या फायदा मिलेगा?
सही प्रोडक्ट ढूंढना में आसानी होगी। आपके समय की समय की बचत भी होगी। साथ ही पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन और सीधे चैट में पूरी प्रोडक्ट रिसर्च कर सकते हैं। OpenAI ने छुट्टियों के मौसम को देखते हुए इसे लगभग अनलिमिटेड उपयोग के साथ लॉन्च किया है।

सीधे ChatGPT से खरीदारी नहीं होगी
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ChatGPT आपको प्रोडक्ट्स दिखाता है और लिंक देता है, लेकिन खरीदारी ऐप के अंदर नहीं की जा सकती। खरीदने के लिए यूज़र को ई-कॉमर्स साइट पर जाना होगा।
कौन-कौन सी कैटेगरीज में ज्यादा फायदेमंद?
Shopping Research खासतौर पर उन कैटेगरीज में मजबूत है जहां विकल्प बहुत हैं:
• मोबाइल
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• होम और गार्डन
• किचन अप्लायंसेस
• स्पोर्ट्स और आउटडोर
मेरी राय
OpenAI का यह फीचर Google के नए Gemini आधारित AI शॉपिंग टूल्स को सीधी चुनौती देता है। जहां Google सर्च में AI पर आधारित शॉपिंग ऑप्शन दे रहा है, वहीं OpenAI इसे पूरी बातचीत के तरीके में पेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Quick Share अपडेट, Android से iPhone फाइल भेजें मिनटों में











