---Advertisement---

Poco C85 5G लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानें भारतीय वेरिएंट की डिटेल्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Poco C85 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Poco एक और नया विकल्प जोड़ने जा रहा है। Poco C85 5G का भारतीय वेरिएंट हाल ही में Google Play Console पर स्पॉट हुआ है, जिससे इसके डिजाइन और कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। यह लिस्टिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।

Poco C85 5G: स्पेसिफिकेशंस

Poco C85 5G: डिज़ाइन

Google Play Console में दिखी इमेज के अनुसार Poco C85 5G एक फ्लैट LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। फ्रंट पर तीन तरफ पतले बेज़ल्स और नीचे थोड़ा मोटा चिन दिखाई देता है। सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है।बैक डिजाइन अभी सामने नहीं आया, लेकिन C-सीरीज़ को देखते हुए एक क्लीन और ग्रिप-फ्रेंडली डिजाइन की उम्मीद की जा सकती है।

डिस्प्ले: बेसिक लेकिन बड़े स्क्रीन की उम्मीद

Play Console लिस्टिंग डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन की जानकारी देती है, जिससे यह साबित होता है कि फोन HD+ या उससे थोड़ा बेहतर रिज़ॉल्यूशन के साथ आ सकता है।

ग्लोबल वेरिएंट की लीक जानकारी से अंदाज़ा है कि इसमें लगभग 6.7 इंच का LCD पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। हालांकि यह भारत वेरिएंट में बदल सकता है।

Poco C85 5G: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Poco C85 5G के Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह एक बजट 5G चिपसेट है जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

इसमें दो हाई-परफॉर्मेंस Cortex-A76 कोर 2.2GHz पर चलते हैं, जो भारी ऐप्स और मल्टीटास्किंग में मदद करते हैं। बाकी छह Cortex-A55 कोर 2.0GHz पर काम करते हैं, जो बैटरी बचाते हुए हल्के काम संभालते हैं।

Poco C85 5G

ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU दिया जा सकता है, जिससे हल्के गेम और UI स्मूथ चलते हैं। फोन कम से कम 4GB RAM के साथ लिस्ट हुआ है, इसलिए बेसिक ऐप्स, सोशल मीडिया और सामान्य मल्टीटास्किंग में यह बिना दिक्कत चलेगा।

OS के तौर पर यह Android 16 beta पर टेस्ट हो रहा था, जिससे उम्मीद है कि Poco इसे लेटेस्ट और फास्ट सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च करेगा। कुल मिलाकर यह चिपसेट नॉर्मल यूज़, रोजमर्रा के ऐप, हल्की गेमिंग और स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए अच्छा माना जाता है।

कैमरा: क्या भारत में भी ग्लोबल जैसा सेटअप मिलेगा?

ग्लोबल मॉडल के लीक्ड स्पेसिफिकेशन बताते हैं कि Poco C85 5G में 50MP मुख्य कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, बेसिक AI मोड और LED फ्लैश दिया जा सकता है।

हालांकि, यह बात पक्की नहीं है कि भारत वेरिएंट में भी यही कैमरा सेटअप मिलेगा। लेकिन Poco आमतौर पर अपनी C सीरीज़ में 50MP कैमरा देना पसंद करता है।

बैटरी और चार्जिंग

ग्लोबल वेरिएंट के आधार पर फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह बैटरी नॉर्मल यूज़ में 1.5 से 2 दिन तक आसानी से चल सकती है। चार्जिंग स्पीड की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

भारत में लॉन्च क्यों खास है?

भारत Poco के लिए सबसे बड़ा मार्केट है और C-सीरीज़ खासकर बजट यूज़र्स जैसे स्टूडेंट्स, हल्के यूज़र्स और घर के बेसिक फोन के लिए बनाई जाती है। इसलिए भारतीय वेरिएंट में बेहतर बैटरी, स्टेबल प्रोसेसर और कम कीमत की संभावना रहती है।

मेरी राय

Google Play Console की लिस्टिंग देखने के बाद ऐसा लगता है कि Poco C85 5G एक स्टेबल और बजट ओरिएंटेड 5G फोन होगा।

अगर इसमें 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Dimensity 6100+ मिलता है, तो यह ₹10,000 se ₹12,000 रेंज में काफी दमदार विकल्प बन सकता है।

Poco अक्सर कीमत कम रखकर फीचर्स ज्यादा देता है इसलिए C85 5G भी एंट्री-लेवल 5G फोन में अच्छा मुकाबला करेगा।

यह भी पढ़ें: Xbox Cloud Gaming ऐप लॉन्च: LG ने भारत में अपने Smart TVs पर किया लॉन्च!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment