Black Friday से पहले ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ बढ़ जाता है और इसी मौके का फायदा साइबर अपराधी तेजी से उठा रहे हैं। CloudSEK की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल इंटरनेट पर 2,000 से ज़्यादा फेक ई-कॉमर्स साइट्स एक्टिव हैं, जो Amazon, Samsung और कई बड़े ब्रांड्स की नक़ल कर रही हैं।
फेक वेबसाइट्स कैसे लोगों को फंसा रही हैं?
त्योहारी सीज़न और ब्लैक फ्राइडे थीम का फायदा उठाते हुए स्कैमर्स ऐसी वेबसाइट्स बना रहे हैं जो पहली नज़र में बिल्कुल असली लगती हैं। साइट्स पर ब्लैक फ्राइडे/क्रिसमस सेल की थीम पर भारी डिस्काउंट 70%–90% के झांसे देते हैं। Amazon-like या Samsung-style डोमेन नाम रखते हैं। ट्रस्ट बैज, फ्लैश सेल, काउंटडाउन टाइमर लगाते हैं और फेक पेमेंट गेटवे जहाँ कार्ड और पर्सनल डेटा चोरी होता है।
CloudSEK ने सिर्फ Amazon जैसी दिखने वाली 750 से ज़्यादा नकली वेबसाइट्स पहचानी हैं। वहीं 1,000 से ज़्यादा साइट्स .shop डोमेन पर बड़ी कंपनियों की कॉपी करके चल रही हैं।
Black Friday: इस बार स्कैम क्यों ज्यादा खतरनाक है?
त्योहारी सीज़न में लोग डिस्काउंट खोजते हैं और इसी अर्जन्सी का फायदा अपराधी बखूबी उठा रहे हैं। फेक साइट्स को सोशल मीडिया ऐड्स के ज़रिए प्रमोट किया जा रहा है। WhatsApp या Telegram लिंक पर क्लिक करते ही यूज़र फंस जाते हैं। कई फेक साइट्स को ट्रस्ट सर्टिफिकेट जैसा UI देकर भरोसेमंद बनाया जा रहा है। CloudSEK के अनुसार कुछ स्कैम साइट्स हर हफ्ते $2,000–$12,000 तक कमा रही हैं।
कैसे पहचानें कि वेबसाइट असली है या नकली?
ऑनलाइन शॉपिंग से पहले सिर्फ 30 सेकेंड का चेक आपको स्कैम से बचा सकता है।
अजीब या गलत URL
उदाहरण: Amaz0n-offers.shop, samsuung-deals.store जैसे डोमेन अक्सर फेक होते हैं।
बहुत ज्यादा डिस्काउंट
अगर ₹60,000 का फोन ₹9,999 में मिल रहा है तो 99% यह स्कैम है।

असली ब्रांड जैसी डिज़ाइन लेकिन गलत ग्रामर
फेक वेबसाइट्स अक्सर डिजाइन कॉपी कर लेती हैं, पर टेक्स्ट में गलतियां होती हैं।
पेमेंट पेज का अचानक बदल जाना
अगर ‘Buy Now’ पर क्लिक करते ही URL बदल जाए, तुरंत साइट छोड़ दें।
रिव्यू, About Us और Customer Support का अभाव
असली ब्रांड कभी इन सेक्शंस को खाली नहीं रखते।
Black Friday: ऑनलाइन सुरक्षित रहने के आसान तरीके
Black Friday का फायदा उठाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें:
• केवल ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप से खरीदारी करें
• किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। खुद ब्राउज़र में URL टाइप करें
• HTTPS और ताले (padlock) वाला URL चेक करें
• बहुत अच्छे डिस्काउंट को दो बार वरिफाई करें
• अज्ञात पेमेंट गेटवे पर कार्ड डिटेल्स न डालें
• सोशल मीडिया ऐड पर क्लिक कर सीधे खरीदारी न करें
मेरी राय
2025 में ब्लैक फ्राइडे का क्रेज़ जितना बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से स्कैम साइट्स भी सामने आ रही हैं। साइबर अपराधियों ने 2,000 से अधिक नकली स्टोर्स तैयार कर दिए हैं, जो देखने में असली लगते हैं लेकिन आपकी पेमेंट और डेटा को निशाना बनाते हैं। इसलिए इस सीज़न में सेल देखने से पहले थोड़ा सतर्क रहना ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें: Spotify का अपडेट, अब आप अपनी प्लेलिस्ट दूसरे प्लेटफॉर्म से सीधे Spotify में ला सकते हैं











