---Advertisement---

OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स सामने आए

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
OnePlus 15R

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर भारत में एक खास इवेंट करने जा रही है, जहां कंपनी OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 को लॉन्च करेगी। यह लॉन्च 17 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा। इवेंट से पहले ही दोनों डिवाइसेज़ को लेकर कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं।

OnePlus 15R: फीचर्स और क्या मिलेगा नया

OnePlus 15R को कंपनी अपने R-सीरीज के तहत एक प्रीमियम-परफॉर्मेंस फोन के रूप में पेश करेगी। इसके फीचर्स इस प्रकार हैं:

डिस्प्ले

यह फोन 1.5K AMOLED पैनल और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 450ppi पिक्सल डेंसिटी और 2 निट से 1800 निट तक ब्राइटनेस रेंज को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि धूप में भी स्क्रीन साफ रहेगी और डार्क मोड में आँखों के लिए आरामदायक रहेगा।

प्रोसेसर

OnePlus 15R में कंपनी नया Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दे रही है, जो खास तौर पर OnePlus के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसमें नया G2 Wi-Fi चिप और एक Dedicated Touch Response चिप भी होगा, जिससे परफॉर्मेंस और गेमिंग दोनों बेहतर होंगे।

OnePlus 15R

बैटरी और चार्जिंग (लीक्ड)

रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में लगभग 7800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। हालांकि इस हिस्से को अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है।

कैमरा टेक्नोलॉजी

इस फोन में OnePlus की नवीनतम Detailmax Engine फोटोग्राफी टेक का इस्तेमाल होगा। इसके साथ
• Ultra-Clear Mode
• Clear Burst
• Clear Night Engine
जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो लो-लाइट और हाई-डिटेल फोटो क्वालिटी को सुधारते हैं।

यह भी पढ़ें: OPPO A6x: बजट में बड़ा बैटरी पैक और 5G, क्या ये सही डील है?

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment