---Advertisement---

HMD XploraOne: बच्चों के लिए बना बेहद सुरक्षित स्मार्टफोन जल्द लॉन्च – फीचर्स चेक करें

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
HMD XploraOne

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

HMD XploraOne: आज का समय डिजिटल का है और नई पीढ़ियां भी तेजी से डिजिटल जिंदगी की ओर अपना झुकाव बढ़ा रही हैं। देखा जाए तो, आज के समय में बच्चे हों या बुजुर्ग, स्मार्टफोन सबकी पहली जरूरत बन गया है। इसलिए HMD अब खासतौर पर बच्चों के लिए एक शानदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

बता दें कि, यह फोन कंपनी पहले कुछ चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए वियरेबल बनाने वाली कंपनी Xplora के साथ भागीदारी की है और इसी तर्ज पर फोन का नाम HMD XploraOne रखा गया है। तो चलिए जानते हैं कैसा होने वाला है यह खास फोन HMD XploraOne, और कैसे होंगे इसमें फीचर्स…

HMD XploraOne क्या है खास

HMD XploraOne नाम से जल्द ही एक किड-फ्रेंडली फोन मार्केट में नज़र आने वाला है। जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। वियरेबल मेकर Xplora के साथ HMD भागीदारी में इस फोन को पेश करेगी। बता दें कि, फोन में आपको बेसिक फीचर्स देखने को मिलेगा।

जैसे कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज आदि। इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें ध्यान भटकाने वाले ऐप नहीं दिए जाएंगे और न ही इंटरनेट के माध्यम से बहुत अधिक ध्यान भटकाने वाले फीचर्स मिलेंगे। फोन को Xplora ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यूजर्स चाहें तो फोन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

फीचरविवरण
फोन टाइपकिड-फ्रेंडली बेसिक फोन
डिज़ाइनबच्चों के लिए डिजाइन किया गया, Xplora और HMD की पार्टनरशिप में तैयार
बेसिक फीचर्सकॉलिंग, टेक्स्ट मैसेजिंग
ध्यान भटकाने वाले ऐप्सशामिल नहीं (नो सोशल मीडिया, नो इंटरनेट ब्राउज़िंग)
ऑफिशियल लिस्टिंगXplora की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड, रजिस्ट्रेशन उपलब्ध
कैमरारियर और फ्रंट दोनों कैमरे उपलब्ध
नेविगेशन बटनफोन के टॉप पर बटन + नेविगेशन सपोर्ट
इनबिल्ट ऐप्सकैलेंडर, कैलकुलेटर, गैलरी
इंटरनेट एक्सेसउपलब्ध नहीं
पेरेंटल कंट्रोलसंपर्क जोड़ने/हटाने/ब्लॉक करने की सुविधा
लोकेशन ट्रैकिंगडिवाइस लोकेशन ट्रैकिंग फीचर मौजूद

जानकारी के लिए बता दें कि, HMD XploraOne एक बेसिक फोन होने वाला है जिसमें बेसिक फीचर्स जैसे कॉल और मैसेजिंग सब कुछ मिलेगा। खास बात यह है कि, फोन में कैमरा भी होगा जिसमें रियर और फ्रंट कैमरा दोनों ही मौजूद होंगे। बता दें कि, फोन के टॉप पर एक बटन भी दिया गया है और नेविगेशन सपोर्ट है। कैलेंडर, केल्कुलेटर, और गैलरी जैसे बेसिक ऐप्स फोन में पहले से ही मौजूद रहेंगे। फोन में कंपनी ने इंटरनेट और सोशल मीडिया का एक्सेस नहीं दिया है।

एचएमडी एक्सप्लोरा वन में पेरेंट्स फोन से किसी कॉन्टेक्ट को हटा, जोड़, या फिर ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि, पेरेंट्स के पास फोन का फुल कंट्रोल रहेगा। इसके अलावा फोन में लोकेशन ट्रैकिंग फीचर भी दिया है जो डिवाइस लोकेशन बता सकता है।

HMD XploraOne Specifications (Expected)

HMD XploraOne

HMD XploraOne के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन टिप्स्टर @smashx_60 ने फोन के स्पेसिफिकेशंस कि जानकारी लॉन्च से पहले ही कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन में आपको 3.2 इंच का QVGA IPS डिस्प्ले पैनल मिल सकता है जिस पर 2.5D कोटिंग है। वहीं, इस फोन के रियर में आपको 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। जबकि, फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले3.2 इंच QVGA IPS डिस्प्ले, 2.5D कोटिंग
रियर कैमरा2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा0.3 मेगापिक्सल
प्रोसेसरUnisoc T127 चिपसेट
रैम64MB
स्टोरेज128MB ऑनबोर्ड स्टोरेज
एक्सपैंडेबल स्टोरेजमाइक्रोSD कार्ड सपोर्ट
बैटरी2000mAh
चार्जिंग पोर्टUSB Type-C
रेटिंगIP52 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस
कलर ऑप्शनचारकोल, स्यान ब्लू

जानकारी यह भी मिली है कि, इस फोन में Unisoc T127 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 64MB रैम और 128MB ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलेगा। खास बात यह कि, आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोन में 2000mAh की बैटरी होगी और टाइप-सी का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP52 रेटिंग देखने को मिल सकती है। फोन चारकोल, और स्यान ब्लू कलर्स में आ सकता है।

लेखक की राय

बच्चों के लिए सुरक्षित और सीमित फीचर्स वाला फोन लॉन्च करने का निर्णय बेहद सराहनीय है, क्योंकि यह डिजिटल डिस्ट्रैक्शन को कम करने में मदद करेगा। HMD XploraOne का कॉलिंग, मैसेजिंग, और पेरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे बच्चों के लिए भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया एक्सेस न होने से यह फोन सुरक्षा और ध्यान दोनों के लिहाज से उपयोगी साबित होगा। कुल मिलाकर, यह डिवाइस उन माता-पिता के लिए बेहतर विकल्प है जो बच्चों को सुरक्षित डिजिटल अनुभव दिलाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment