---Advertisement---

Motorola Edge 70: अल्ट्रा स्लिम 5G फोन Snapdragon और 50MP कैमरा के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 70

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

मोटोरोला ने हाल ही में अपना Motorola Edge 70 डिवाइस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। लेकिन कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं जिसने ये बताया जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही इस डिवाइस को भारत में भी कभी भी लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस को Motorola Edge 60 के आधार पर लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन के जल्द लॉन्च होने की बात कही गई है, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन ग्लोबल मॉडल की तुलना में कई अलग फीचर्स देखने को मिल सकता है।, जिसमें बड़ी बैटरी और फ्रेश डिजाइन शामिल है। Motorola Edge 70 के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन होगा जो अक्टूबर में लॉन्च हुए Moto X70 Ai से इंस्पायर्ड होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Motorola Edge 70 कब तक होगा लॉन्च

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर, ट्रिपस्टर मुकुल शर्मा ने यह जानकारी दी है कि, Motorola Edge 70 भारत में 15 दिसंबर के आसपास कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि यह चीन-एक्सक्लूसिव Moto X70 Air की तरह 5.99mm मोटा हो सकता है। डिवाइस के अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ आने की संभावना जताई जा रही है। जो सीधे सैमसंग के Galaxy S25 Edge और iPhone Air को ज़ोरदार टक्कर दे सकता है।

स्नैपड्रैगन चिपसेट और 50MP कैमरा भी

हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए हैं, लेकिन टिपस्टर का यह भी कहना है कि Motorola Edge 70 फोन में ग्लोबल वर्शन के मुकाबले बड़ी बैटरी और नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मोटोरोला डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 SoC, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Motorola Edge 70

कीमत भी होगी काफी कम

आप सभी को बता दें कि, टिपस्टर ने फोन के कलर वेरिएंट की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें यह ग्रीन और ब्लैक शेड में नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, फोन की कीमत को लेकर भी कई जानकारी सामने आई है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत ग्लोबल वेरिएंट से ज्यादा नहीं होगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि, ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत जहां ₹80,000 के आसपास है, वहीं भारत में इस डिवाइस की कीमत लगभग ₹35,000 के आसपास देखने को मिल सकती है। बता दें कि पिछले Motorola Edge 60 को भी कंपनी ने करीब ₹26,000 की कीमत पर लॉन्च किया था।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 भारत में अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ जरूर धमाल मचा सकता है। स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 SoC और 50MP ट्रिपल कैमरा इसे अपनी कीमत में बेहद मजबूत विकल्प बनाएंगे। अगर कीमत वाकई 35,000 रुपये के आसपास रहती है, तो यह सैमसंग और iPhone के मुकाबले शानदार वैल्यू ऑफर करेगा। मुझे लगता है यह फोन खासतौर पर डिजाइन और परफॉर्मेंस पसंद करने वाले यूज़र्स को काफी आकर्षित करेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन ₹9,000 से भी सस्ता

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment