---Advertisement---

Realme Narzo 80 Lite 4G: 6300mAh बैटरी वाला फोन 6200 से भी सस्ता

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Realme P4x 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी Realme का बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस वक्त अमेजन पर Realme Narzo 80 Lite 4G पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स साइट इस फोन पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर भी दे रही है।

वहीं, इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 6300mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको यहां Realme Narzo 80 Lite 4G पर मिलने वाली डील से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताएंगे…

Realme Narzo 80 Lite 4G Offers & Discount

Realme Narzo 80 Lite 4G एक शानदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएगा। लेकिन बात करें कीमत की तो, अगर आप 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से खरीदते हैं तो, इसकी कीमत 6,799 रुपये पड़ेगी। जबकि इस स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई में 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया था।

डिटेल्सजानकारी
स्मार्टफोन मॉडलRealme Narzo 80 Lite 4G
लॉन्च प्राइस (जुलाई 2025)₹7,299
करंट प्राइस (Amazon)₹6,799
बैंक ऑफर (Canara Bank Credit Card)10% तक डिस्काउंट (₹1,000 तक)
बैंक ऑफर के बाद प्रभावी कीमत₹6,119
एक्सचेंज ऑफरअधिकतम ₹6,450 तक
एक्सचेंज वैल्यू निर्भर करेगीफोन मॉडल व कंडीशन पर

बात करें बैंक ऑफर की तो, अगर आप इस फोन का भुगतान केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो, आपको 10% (1000 रुपये तक) डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 6,119 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं, यहां आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

जिसके अनुसार, आप अपना पुराना या मौजूदा फोन देने पर 6,450 रुपये का लाभ मिल सकता है। हालांकि, एक्सचेंज का अधिकतम लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है।

Realme Narzo 80 Lite 4G Features, Specifications

Realme Narzo 80 Lite 4G में आपको 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, इस फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक T7250 12nm का तगड़ा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

Realme Narzo 80 Lite 4G

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। खास बात यह है कि, इस फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग की रेटिंग मिली हुई है। इस फोन में 6300mAh की बैटरी मिलती है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग और 6W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

फीचरजानकारी
डिस्प्ले6.67 इंच HD+ IPS LCD
रेजोल्यूशन720 × 1600 पिक्सल
रिफ्रेश रेट90Hz
प्रोसेसरऑक्टा-कोर Unisoc T7250 (12nm)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित Realme UI 6.0
IP रेटिंगIP54 (धूल और छींटों से सुरक्षा)
बैटरी6300mAh
चार्जिंग15W फास्ट चार्जिंग + 6W रिवर्स चार्जिंग
रियर कैमरा13MP प्राइमरी कैमरा
फ्रंट कैमरा5MP
सिक्योरिटीसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटीDual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C, 3.5mm जैक
डाइमेंशन (ल×चौ×मोटाई)167.2 × 76.6 × 7.94 mm
वजन201 ग्राम

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Narzo 80 Lite 4G के रियर में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

बात करें डाइमेंशन कि तो, इस फोन की लंबाई 167.2 मिमी, चौड़ाई 76.6 मिमी, मोटाई 7.94 मिमी और वजन 201 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G VoLTE, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।

लेखक की राय

Realme Narzo 80 Lite 4G उन यूज़र्स के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कम बजट में भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं। 6300mAh की बड़ी बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और IP54 रेटिंग इस रेंज में मजबूत फीचर्स हैं। हालांकि कैमरा बेसिक है, लेकिन रोज़मर्रा के काम के लिए पर्याप्त रहेगा। अमेज़न का बैंक ऑफर और एक्सचेंज इसे और भी किफायती बना देता है। कुल मिलाकर, बजट सेगमेंट में यह फोन एक वैल्यू-फॉर-मनी डील साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment