Google ने भारत में अपना नया AI पावर्ड वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब ऑनलाइन कपड़ों को अपनी ही तस्वीर पर पहनकर देख सकेंगे। इससे खरीदारी के दौरान यह आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा कपड़ा आपके लिए सही है।
यह फीचर क्या करता है?
Google का यह वर्चुअल ट्राय-ऑन टूल आपके द्वारा अपलोड की गई फुल-बॉडी फोटो पर कपड़ों को रियलिस्टिक तरीके से दिखाता है। AI कपड़े की फिटिंग, गिरावट, फैब्रिक की ड्रैपिंग और बॉडी शेप के हिसाब से प्रिव्यू तैयार करता है, जिससे आपको अंदाज़ा हो जाता है कि वह आउटफिट आपके ऊपर वास्तव में कैसा लगेगा।
फीचर का मकसद क्या है?
ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे बड़ा सवाल होता है ‘ये कपड़ा मुझ पर कैसा लगेगा’?
Google का नया फीचर इसी समस्या को दूर करने के लिए तैयार किया गया है। इससे गलत साइज चुनने की संभावना कम होगी। रिटर्न/एक्सचेंज की समस्या खत्म हो जाएगी। खरीदारी का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और एक ही कपड़े के कई रंग और स्टाइल देखकर फैसला करना आसान होगा।
कौन-कौन से कपड़ों पर मिलेगा यह फीचर?
शुरुआत में यह टूल Google की लिस्टिंग में उपलब्ध कई ब्रांड्स के टी-शर्ट, टॉप्स, शर्ट, जैकेट और ड्रेसेस आदि पर उपलब्ध है। आने वाले समय में और कैटेगरीज भी जोड़ी जाएंगी।
कैसे करें वर्चुअल ट्राय-ऑन का इस्तेमाल?
1. Google पर कपड़ों की सर्च करें
जब आप कोई कपड़ा देखेंगे, उसके पास ‘Try it on’ आइकन दिखाई देगा।
2. अपनी फुल-बॉडी फोटो अपलोड करें
अच्छी रोशनी और साफ बैकग्राउंड वाली फोटो चुनें। AI आपके बॉडी शेप और पोज़ को स्कैन करेगा।

3. कपड़ा आपकी फोटो पर पहनकर दिखेगा
कुछ ही सेकंड में आपको एक बेहद रियलिस्टिक प्रिव्यू मिलेगा।
4. अलग-अलग आउटफिट्स ट्राय करें
आप रंग, स्टाइल, और साइज बदलकर कई कॉम्बिनेशन देख सकते हैं। साथ ही, शेयर करके दूसरों की राय भी ले सकते हैं।
यह फीचर क्यों खास है?
AI फैब्रिक की रियलिस्टिक ड्रैपिंग दिखाता है। बॉडी टाइप के हिसाब से प्रिव्यू मिलता है। ऑनलाइन शॉपिंग में “फिट और लुक” की समस्या हल होती है और भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए पहली बार इतना उन्नत वर्चुअल ट्राय-ऑन उपलब्ध होगा। यह फीचर ऑनलाइन फैशन शॉपिंग को एक नए स्तर पर ले जा सकता है, जहां खरीदने से पहले आपको असल जैसा प्रिव्यू मिल जाए।
लेखक की राय
AI पर आधारित वर्चुअल ट्राय-ऑन अगले कुछ सालों में फैशन ई-कॉमर्स का बड़ा गेम-चेंजर बनने वाला है।
भारत जैसे विशाल मार्केट में यह फीचर न सिर्फ खरीदारी को आसान बनाएगा, बल्कि ब्रांड्स को भी कम रिटर्न और ज़्यादा संतुष्ट ग्राहक देगा।
Google का यह कदम बताता है कि आने वाला समय AI और शॉपिंग का है जहाँ आपकी स्क्रीन ही आपका ट्रायल रूम होगी।
यह भी पढ़ें: 87 Loan Apps पर बड़ा ऐक्शन! जानिए कैसे बचें धोखाधड़ी से













