---Advertisement---

Honor X80 Leak: 10,000mAh बैटरी वाला फोन! पावर बैंक जैसी बैटरी के साथ जल्द लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor X80

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor का अपकमिंग फोन Honor X80 को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह स्मार्टफोन कई दिन से सुर्खियों में बना हुआ है।हलकी, इस फोन को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसमें इसकी विशाल बैटरी कैपिसिटी का खुलासा किया गया है।

जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Honor X80 फोन में कंपनी अबतक की सबसे बड़ी बैटरी देने जा रही है। चौकने वाली बात यह है कि, मिडरेंज स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी पहली बार देखने को मिलेगी। देखा जाए तो, इतनी बड़ी कैपिसिटी की बैटरी पावर बैंक में देखने को मिलती है लेकिन Honor X80 मार्केट में एक नया ट्रेंड सेट करने की तैयारी में लगता है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Honor X80 मिलेगी विशाल बैटरी

Honor X80 के लॉन्च से पहले इसकी बैटरी कैपिसिटी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि, यह फोन चाइना क्वालिटी सर्टिफिकेशन में नजर आया है। Huaweicentral के मुताबिक, डेटाबेस में फोन को 2025010915830460 सर्टिफिकेट नम्बर के साथ अप्रूव कर दिया गया है।

यहां से एक और खुलासा होता है कि फोन में 10,000mAh की विशाल बैटरी देखने को मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने Honor X70 में 8300mAh की बैटरी दी थी। लेकिन सक्सेसर मॉडल इससे दो कदम आगे निकल गया है।

Honor X80 कैसा रहने वाला है परफॉमेंस?

Honor X80 को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह सबसे लम्बी बैटरी वाला स्मार्टफोन होने वाला है। खास बात यह है कि, यह उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा अच्छा होने वाला है। जो बार-बार फोन चार्जिंग से परेशान हैं। या फिर घंटों तक गेमिंग करते हैं और अधिकतर कंटेंट स्ट्रीमिंग के शौकीन होते हैं। CQC सर्टिफिकेशन में फोन के अंदर 5G कनेक्टिविटी होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले आए लीक्स में कहा गया था कि फोन में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

Honor X80

Honor X70 यूजर्स के बीच एक पॉपुलर फोन के रूप में जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसकी ड्यूरेबिलिटी और धांसू बैटरी लाइफ काफी शानदार है। वहीं, अपकमिंग सक्सेसर मॉडल इससे कहीं आगे जाता दिख रहा है। देखा जाए तो, यह फोन मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में एक नया कंपिटिशन बनकर आ सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, यह उन स्मार्टफोन्स की कैटिगरी में स्टैंड-आउट करेगा जिन्हें दिन में कभी दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं है। फिलहाल फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद यह है कि जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।

लेखक की राय

Honor X80 अपनी 10,000mAh की विशाल बैटरी के कारण वाकई मिड-रेंज मार्केट में नया ट्रेंड सेट करने वाला है। जो यूजर्स लंबे समय तक गेमिंग, स्ट्रीमिंग या ट्रैवलिंग करते हैं, उनके लिए यह फोन एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। Honor X70 की सफलता को देखते हुए, X80 का परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप दोनों ही उम्मीदों से बढ़कर हो सकते हैं। कुल मिलाकर, यह फोन अपने सेगमेंट में बैटरी-किंग बनकर बाजार में बड़ी धूम मचाने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment