---Advertisement---

Nothing OS 4.0 में बग! कंपनी ने तुरंत रोका अपडेट रोलआउट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Nothing OS 4.0 Open Beta इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Nothing ने अपने नए Android 16 आधारित Nothing OS 4.0 अपडेट का रोलआउट शुरू किया ही था कि बीच में इसे अचानक रोकना पड़ा। कंपनी ने बताया है कि उन्हें एक जरूरी फिक्स लागू करना है, इसलिए कुछ समय के लिए अपडेट उपलब्ध नहीं रहेगा।

अपडेट क्यों रोका गया?

Nothing ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि असल दिक्कत क्या है, लेकिन कई यूज़र्स की शिकायतें सामने आई हैं। जैसे – अपडेट पेज अचानक गायब हो जाना। कुछ यूज़र्स को अपडेट इंस्टॉल नहीं हो रहा और कुछ केस में फोन में मिनी डंप एरर दिखाकर डिवाइस बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है।

इसके अलावा स्टेटस बार आइकन हाइड करने का ऑप्शन रीसेट होना और नेविगेशन बार ऐनिमेशन गायब हो जाने जैसी समस्याओं की वजह से कंपनी ने अपडेट को रोककर पहले फिक्स लागू करने का फैसला लिया।

जिन्हें पहले अपडेट मिल चुका है, उनके लिए क्या?

अगर आपके Nothing Phone में OS 4.0 पहले ही इंस्टॉल हो चुका है, तो चिंता की बात नहीं है। कंपनी जल्द ही एक patched update जारी करेगी। इसमें वे समस्याएँ ठीक की जाएँगी जिनके कारण रोलआउट रोका गया है। यूज़र्स फोन को मैन्युअली अपडेट के लिए चेक करते रहें।

Nothing OS 4.0

जिन्हें अभी तक अपडेट नहीं मिला है, उनके लिए क्या?

अगर आपके डिवाइस पर अपडेट नहीं दिख रहा, तो यह सामान्य है क्योंकि रोलआउट अभी रुका हुआ है। Nothing फिक्स पूरा होने के बाद रोलआउट फिर से शुरू करेगा। तब सभी यूज़र्स को स्टेबल अपडेट मिलेगा। तब तक कोई मैन्युअल समाधान उपलब्ध नहीं है।

यूज़र्स की सोशल मीडिया और फ़ोरम शिकायतें

कई Reddit और X यूज़र्स ने यह समस्याएँ बताईं:

“Nothing Phone 2 mini-dump error के साथ ब्रिक हो रहा है।”
“Status bar icons बार-बार डिफॉल्ट पर चले जाते हैं।”
“Navigation bar animation गायब है।”

कुछ लोगों ने यह भी बताया कि स्टेबल अपडेट इंस्टॉल करने के बाद फोन ने उन्हें Android Beta Program में एनरोल्ड दिखाया, जिसे भी एक बग माना जा रहा है।

अभी आपको क्या करना चाहिए?

जिसने अपडेट नहीं किया वे अभी इंतज़ार करें, फिक्स्ड वर्ज़न बेहतर होगा। जिसने अपडेट कर लिया वे सेटिंग्स में अपडेट चेक करते रहें। साथ ही फोन का बैकअप ले लें, ताकि किसी भी समस्या में यूज़र्स का डेटा सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy Sale: iPhone 16 पर मिल रहा ₹10,000 का डिस्काउंट, देखें बेस्ट डील

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment