---Advertisement---

Motorola Edge 70 भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च, मिलेगा स्लिम 5G डिजाइन और दमदार Snapdragon प्रोसेसर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Motorola Edge 70

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

मोटोरोला जल्द ही भारत में अपना एक और नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसे कंपनी Motorola Edge 70 के नाम से लांच करेगा। कंपनी ने आखिरकार हैंडसेट की लॉन्च डेट पर मुहर लगा दी है। वहीं, इस को Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर तीन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ही हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई है।

खास बात यह है कि इस डिवाइस में आपको अल्ट्रा स्लिम डिजाइन देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ फोन की मोटाई 5.99mm होने की बात कही गई है। लॉन्च डेट की जानकारी के साथ ही ब्रांड ने आने वाले Motorola Edge 70 के रियर कैमरा के कुछ खास फीचर्स के बारे में भी जानकारी साझा कर दी। तो चलिए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में विस्तार से…

Motorola Edge 70 की लॉन्च डेट

मोटोरोला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है कि, वह 15 दिसंबर को भारत में Motorola Edge 70 लॉन्च कर देगा। इसके अलावा, टेक फर्म ने भी इस बात पर भी मुहर लगा दिया है कि,Motorola Edge 70 को बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

वहीं हैंडसेट Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस होने वाला है। खास बात यह है कि इस फोन में 5,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी देखने को मिलेगी जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Motorola Edge 70 के कैमरा फीचर्स

Motorola Edge 70

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Motorola Edge 70 स्मार्टफोन में आपको 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। खास बात यह है कि, फोन के साथ एक LED फ्लैश भी होगा। Motorola Edge 70 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50-मेगापिक्सल का शानदार क्वाड पिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस देश में पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन और दो दूसरे अनजान कलरवे में फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है।

इसके अलावा इस फोन में आपको1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। खास बात यह है कि, इस डिवाइस में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट देखने को मिल सकता है। जबकि, यह डिवाइस Android 16 पर आधारित है। जो Hello UI पर काम कर सकता है। कंपनी ने फोन के लिए तीन साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट की घोषणा की है।

लेखक की राय

Motorola Edge 70 अपने अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन और दमदार कैमरा सेटअप की वजह से प्रीमियम लुक और परफॉर्मेंस दोनों प्रदान करता है। Snapdragon 7 Gen 4 और 1.5K AMOLED डिस्प्ले इस फोन को मिड-रेंज में मजबूत विकल्प बनाते हैं। बैटरी और चार्जिंग स्पीड भी इसे आधुनिक यूज़र्स की जरूरतों के अनुरूप बनाती है।
अगर कीमत आक्रामक रखी गई, तो यह फोन अपने सेगमेंट में बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment