---Advertisement---

Redmi Note 15 Pro 4G लॉन्च होगा 200MP कैमरा के साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Redmi Note 15 Pro 4G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi अपने पॉपुलर स्मार्टफोन लाइनअप Redmi Note 15 में नया फोन शामिल करने की योजना बना रहा है। बता दें कि, यह नया फोन Redmi Note 15 Pro 4G होगा। जानकारी के लिए बात दें कि, कंपनी इससे पहले इसका 5G वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है। रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी यूरोपियन रिटेल्स के जरिए सामने आई है। शाओमी के अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।

Redmi Note 15 Pro 4G की संभावित खूबियां

रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग Redmi Note 15 Pro 4G स्मार्टफोन में MediaTek के Helio G200 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी 5जी कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट को इससे ज्यादा पावरफुलMediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

बता दें कि, मीडियाटेक का Helio G200 Ultra प्रोसेसर भले ही परफॉर्मेंस के मामले में Dimensity 7400 Ultra की बराबरी न करता हो। लेकिन, यह चिपसेट डेली यूज के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस देता है।

Redmi Note 15 Pro 4G फीचर्स

Redmi Note 15 Pro 4G फोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन का स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD स्लॉट भी देखने को मिलेगा। बात करें कैमरा सेटअप की तो, रेडमी के अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन में आपको 200MP का 1/1.4 इंच कैमरा सेंसर मिल जाएगा। इस फोन में आपको 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 1280p+ है। जबकि, बैटरी 6,500mAh की है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Redmi Note 15 Pro 4G
फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.77 इंच OLED
रिज़ॉल्यूशन1280p+
RAM8GB
स्टोरेज256GB (MicroSD सपोर्ट के साथ)
प्रोसेसरजानकारी लीक में कन्फर्म नहीं
रियर कैमरा200MP (1/1.4″ सेंसर)
फ्रंट कैमराजानकारी लीक में कन्फर्म नहीं
बैटरी6,500mAh
चार्जिंग45W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमअभी कन्फर्म नहीं
RAM & Storage Variant8GB + 256GB
अनुमानित कीमत (इटली)€293.90
भारत में अनुमानित कीमतलगभग ₹31,000

Gizmochina ने रिटेल स्टोर की लिस्टिंग के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि, 8/256GB वेरिएंट वाले इस फोन को इटली में €293.90 (करीब 31,000 रुपये) की कीमत पर मार्केट में पेश किया जाएगा। देखा जाए तो, कई सारे स्टोर में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को टीज करती हुई नजर आ रही है। अगर कंपनी इस फोन को ऊपर बताए प्राइस रेंज में लॉन्च करती है, तो यह फोन कई सारे यूजर्स की पहली पसंद बन सकता है।

लेखक की राय

Redmi Note 15 Pro 4G मिड-रेंज में दमदार कैमरा और बैटरी के साथ संतुलित पैकेज पेश करता है।
Helio G200 Ultra रोजमर्रा के उपयोग में अच्छा परफॉर्म करेगा, भले ही यह 5G वेरिएंट जितना पावरफुल न हो।
€293 की कीमत पर यह फोन मार्केट में मजबूत प्रतिस्पर्धा देगा।
कुल मिलाकर, कैमरा और डिस्प्ले पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए यह एक आकर्षक विकल्प बन सकता है।

यह भी पढ़ें: 25,000 रुपये सस्ता हुआ AI फीचर्स वाला Samsung Galaxy S24 FE 5G प्रीमियम स्मार्टफोन – अभी देखें डिटेल्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment